उत्तर प्रदेश

चारबाग स्टेशन पर हंगामा, दून एक्सप्रेस में टीटीई से महिलाओं ने की मारपीट

राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर गुरुवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब हावड़ा से हरिद्वार जा रही 13009 दून एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में चेकिंग के दौरान महिलाओं और ट्रेन टिकट निरीक्षक (टीटीई) के बीच जमकर झड़प हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि महिलाओं ने टीटीई दिवाकर मिश्रा के साथ हाथापाई की, उनकी शर्ट फाड़ दी और गर्म चाय तक फेंक दी।

टीटीई ने आरोप लगाया है कि महिलाएं उनकी सोने की चेन भी लूटकर फरार हो गईं। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जनरल टिकट पर कर रही थीं स्लीपर में सफर

घटना गुरुवार रात करीब 9 बजे की है जब ट्रेन चारबाग स्टेशन पर पहुंची थी। दून एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एस-3 में कुछ महिलाएं जनरल टिकट पर यात्रा कर रही थीं और सीटों पर जबरन कब्जा कर बैठी थीं। इस पर कुछ आरक्षित यात्रियों ने आपत्ति जताई और शिकायत टीटीई दिवाकर मिश्रा से की।

जब मिश्रा ने महिलाओं से टिकट दिखाने और सीट खाली करने को कहा, तो महिलाएं उलझ पड़ीं और गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतर आईं। उन्होंने न सिर्फ मिश्रा की शर्ट फाड़ दी, बल्कि उनके ऊपर गर्म चाय भी फेंक दी। इसी बीच उनकी गले की सोने की चेन भी गायब हो गई।

पूरे स्टेशन पर मचा रहा हंगामा

घटना के बाद ट्रेन के कोच में भारी हंगामा हो गया। यात्री सहम गए और ट्रेन का माहौल तनावपूर्ण हो गया। रेलवे स्टाफ और प्लेटफॉर्म पर मौजूद कर्मचारियों ने किसी तरह महिलाओं को ट्रेन से नीचे उतारा।

टीटीई मिश्रा ने चारबाग जीआरपी थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई। एफआईआर में मारपीट, चोरी और सरकारी कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार की धाराएं जोड़ी गई हैं।

रेलवे और जीआरपी दोनों ने दिए कड़े कदमों के संकेत

जीआरपी ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिलाओं की पहचान कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, रेलवे प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने कहा,”टीटीई दिवाकर मिश्रा के साथ मारपीट की पुष्टि हुई है। महिलाएं बिना आरक्षित टिकट के स्लीपर कोच में सफर कर रही थीं। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

त्योहारों में ट्रेनों में भीड़ और अव्यवस्था

त्योहारी सीजन में ट्रेनों की अत्यधिक भीड़ और अव्यवस्थित टिकटिंग व्यवस्था ने रेलवे की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

  • सामान्य टिकट लेकर स्लीपर या एसी कोच में घुसने की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे न सिर्फ आरक्षित यात्रियों को परेशानी हो रही है बल्कि रेलवे स्टाफ पर भी खतरा बढ़ गया है।

सवाल खड़े करती घटना

इस घटना ने एक बार फिर रेलवे सुरक्षा और टिकट व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता जताई है।

  • आखिर कैसे बिना आरक्षण वाले यात्री स्लीपर कोच में घुस जाते हैं?
  • क्या रेलवे कोच अटेंडेंट्स और टीटीई की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम करने होंगे?

यह घटना सिर्फ एक मारपीट नहीं, बल्कि रेलवे स्टाफ की सुरक्षा, आरक्षण प्रणाली और त्योहारों के वक्त अव्यवस्था की बड़ी निशानी बन चुकी है।

  • दून एक्सप्रेस के S3 कोच में महिलाओं ने टीटीई से की मारपीट
  • गर्म चाय फेंकी, शर्ट फाड़ी और सोने की चेन लूटी
  • बिना आरक्षण के स्लीपर कोच में सफर कर रही थीं महिलाएं
  • जीआरपी और रेलवे प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई
  • त्योहारों में बढ़ती भीड़ ने रेलवे की तैयारियों की पोल खोली

Related Articles

Back to top button