मेरठ एनकाउंटर: बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में फरार 25 हजार का इनामी बदमाश शहजाद उर्फ निक्की ढेर

मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी शहजाद उर्फ निक्की को पुलिस ने ढेर कर दिया। शहजाद हाल ही में एक मासूम बच्ची से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहा था। इससे पहले भी वह ऐसे ही एक मामले में जेल की सजा काट चुका था।
पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहजाद सरूरपुर के जंगल की ओर आने वाला है। इसके बाद पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दी। मौके पर पहुंचने पर शहजाद ने खुद को घिरा देख फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें शहजाद घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पहले भी दुष्कर्म के मामले में जा चुका है जेल
पुलिस ने बताया कि शहजाद पर हाल ही में एक बच्ची से दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था, जिसके बाद वह फरार था। इससे पहले भी वह इसी तरह के मामले में करीब पांच साल की सजा काट चुका था। जेल से रिहा होने के बाद उसने फिर से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और पीड़ित परिवार को धमकियां दे रहा था।
कई मामलों में था वांछित
एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि मारा गया बदमाश शहजाद उर्फ निक्की मेरठ के बहसूमा इलाके का रहने वाला था। उस पर कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।