देश-विदेश

राहुल गांधी ने हरियाणा पुलिस अधिकारी की कथित आत्महत्या मामले में परिवार से की मुलाक़ात, कार्रवाई की मांग

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा के पुलिस अधिकारी आईपीएस वाई पूरन कुमार के परिवार से मुलाक़ात की और उनके कथित आत्महत्या मामले में सख़्त कार्रवाई की मांग की है।

राहुल गांधी ने कहा, “यह एक संवेदनशील मामला है। एक सेवारत अधिकारी पर किस तरह दबाव आ सकता है, यह देश समझता है। तुरंत उन अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। जो गलत केस लगाया गया है, उन्हें गिरफ़्तार कीजिए।”

उन्होंने परिवार का पक्ष साझा करते हुए कहा, “परिवार बस एक सिंपल मैसेज दे रहा है — हमें सम्मान चाहिए। आपने हमारे पति का अनादर किया, उनके करियर को ख़त्म करने की कोशिश की। उन्होंने आत्महत्या की। अब मरने के बाद उन्हें सम्मान दीजिए। अगर सम्मान नहीं मिलेगा, तो यह हमें मंज़ूर नहीं है।”

राहुल गांधी ने इसे केवल परिवार के सम्मान का मामला नहीं बल्कि देश के हर दलित भाई-बहन के सम्मान का मामला बताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से तत्काल कार्रवाई की मांग की।

वाई पूरन कुमार का शव पिछले हफ़्ते चंडीगढ़ के सेक्टर 11 स्थित उनके आवास पर मिला था। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद इसे आत्महत्या का मामला बताया।

इस मामले में राज्य सरकार ने डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा है और उनके स्थान पर आईपीएस ओम प्रकाश सिंह को हरियाणा डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। इससे पहले राज्य सरकार ने रोहतक के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारिया का ट्रांसफ़र किया था।

Related Articles

Back to top button