देश-विदेश

बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए पहली उम्मीदवार सूची जारी, महिलाओं सहित 71 नाम शामिल

बीजेपी ने मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 71 उम्मीदवारों के नाम हैं, जिनमें 9 महिलाएं भी शामिल हैं।

सूची के प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं:

  • सम्राट चौधरी – तारापुर
  • विजय कुमार सिन्हा – लखीसराय
  • नितिन नबीन – बांकीपुर
  • रेनू देवी – बेतिया
  • गायत्री देवी – परिहार
  • नीरज कुमार सिंह बब्लू – छतरपुर
  • तारकिशोर प्रसाद – कटिहार
  • मंगल पांडे – सिवान
  • डॉ. प्रेम कुमार – गया टाउन
  • रामकृपाल – दानापुर

सूची में नंदकिशोर का नाम नहीं है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

बीजेपी की इस पहली सूची के साथ ही पार्टी ने अपने चुनावी अभियान की दिशा स्पष्ट कर दी है और अब आगे की सीटों के लिए रणनीति तय करने में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button