देश-विदेश

ओवैसी ने बिहार में महागठबंधन और NDA को किया आड़े हाथों

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को मुंगेर की रैली में महागठबंधन और एनडीए दोनों पर जमकर हमला बोला ओवैसी ने कहा, “बिहार में पहले जंगलराज-1 था, अब जंगलराज-2 चल रहा है। डबल इंजन की सरकार झूठ बोलने की फैक्ट्री है। बीजेपी ने बिहार में नफ़रत के बीज बो दिए हैं। हर योजना और हर काम के लिए रिश्वत देनी पड़ती है। बिहार के लोगों को इससे छुटकारा दिलाना है।”

ओवैसी का मोदी-शाह और मुसलमानों पर आरोप

ओवैसी ने कहा, “बीजेपी हमेशा यह कहकर लोगों को भ्रमित करती रही है कि देश से घुसपैठियों को निकालना है। लेकिन कोई घुसपैठिया बाहर से नहीं आया है। नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने बांग्लादेश के घुसपैठियों को भारत में रखा हुआ है।

आज 17% आबादी वाले मुसलमानों को आरजेडी नजरअंदाज कर रही है, जबकि 14% आबादी वाले अपने लोग 36% सीटें पा रहे हैं। मोदी तीन बार बिहार का वोट लेकर देश के प्रधानमंत्री बने।”

Related Articles

Back to top button