उत्तर प्रदेश

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने लोगों से पूछा– “क्या मैं चुनाव लड़ूं?” सोशल मीडिया पोस्ट से मचा सियासी हलचल

भोजपुरी सिनेमा के स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है. ज्योति ने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक पोस्ट लिखते हुए लोगों से सुझाव मांगा है कि उन्हें चुनाव लड़ना चाहिए या नहीं.

ज्योति सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा,

“काराकाट की जनता, आज मैं अजीब सी असमंजस में हूं. मैं जानना चाहती हूं कि क्या करूं? मैंने फोन से भी पता करने की कोशिश की, उसका 50% पॉजिटिव और 50% नेगेटिव रिस्पॉन्स रहा. अब मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं?”

जनता से मांगी राय

ज्योति ने आगे लिखा कि उन्होंने हमेशा जनता से पूछकर ही कोई बड़ा निर्णय लिया है, और इस बार भी वही करेंगी.

“मैंने हमेशा आप लोगों से पूछ कर ही कोई भी फैसला लिया है. आज भी बिना पूछे कुछ नहीं करूंगी. कल आप सबके बीच आ रही हूं. एक सवाल मन में है — उम्मीद है कि आप मुझे अपनी बहू और बेटी मानकर सलाह देंगे कि मैं चुनाव लडूं या नहीं.”

चुनावी संकेतों के बीच ज्योति की एंट्री चर्चा में

हाल के दिनों में यह चर्चा तेज थी कि ज्योति सिंह बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में उतर सकती हैं. यह भी कहा जा रहा था कि अगर किसी पार्टी से उनकी बात नहीं बनती है तो वे निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में आ सकती हैं.

अब सोशल मीडिया पर उनके ताज़ा पोस्ट ने इस संभावना को और हवा दे दी है.

नामांकन की अंतिम तारीख करीब

बिहार विधानसभा चुनाव में नामांकन की आखिरी तारीख अब नज़दीक है, ऐसे में राजनीतिक हलकों में यह चर्चा गर्म है कि क्या ज्योति सिंह सचमुच मैदान में उतरेंगी या नहीं.

उनके इस भावनात्मक पोस्ट के बाद काराकाट और आस-पास के क्षेत्रों में समर्थक तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. अब देखना यह होगा कि जनता की राय आने के बाद ज्योति सिंह अगला कदम क्या उठाती हैं.

Related Articles

Back to top button