लहरपुर में नाला निर्माण से लगा भीषण जाम, एंबुलेंस और मरीज फंसे, प्रशासन पर लापरवाही के आरोप

संवाददाता — मोहम्मद हाशिम अंसारी
लहरपुर, सीतापुर: नगर पालिका परिषद लहरपुर की लापरवाही एक बार फिर लोगों के लिए मुसीबत का कारण बन गई है। नगर के मुख्य मार्ग पर नाला निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसके चलते बुधवार को घंटों लंबा भीषण जाम लगा रहा। इस जाम में एम्बुलेंस और स्कूली वाहन तक फंस गए, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, बुधवार को डिवाइडर के दूसरी ओर की सड़क को पूरी तरह बंद कर दिया गया था। वहां नाले पर पत्थर डालने और ढलाई का काम किया जा रहा था। इसके कारण वाहनों का आवागमन केवल एक तरफ से ही हो रहा था। इस बीच दीपावली और धनतेरस के मद्देनजर बाजारों में बढ़ी भीड़ के कारण ट्रैफिक पूरी तरह जाम हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस जाम में एक एंबुलेंस भी फंस गई जिसमें बीमार मरीज मौजूद था। काफी देर तक जाम में फंसे रहने के बाद एंबुलेंस चालक को वाहन को घुमा कर दूसरे रास्ते से ले जाना पड़ा। इस घटना ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि नाला निर्माण का कार्य इस समय सड़क पर नहीं बल्कि किसी अन्य स्थान पर किया जाना चाहिए था, ताकि लोगों को आवाजाही में दिक्कत न हो।
इस संबंध में जब अधिशासी अधिकारी अनूप राय से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि “मार्ग से पत्थर हटाने के लिए ठेकेदार को निर्देश दिए जाएंगे।”
वहीं, सीतापुर जिलाधिकारी द्वारा पहले ही यह आदेश जारी किया जा चुका है कि आगामी त्योहारों को देखते हुए मुख्य मार्गों पर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य रोक दिया जाए और सड़कों को दुरुस्त किया जाए, ताकि नागरिकों को कोई परेशानी न हो।
हालांकि, नगर पालिका प्रशासन ने डीएम के आदेशों को नजरअंदाज करते हुए मुख्य मार्ग पर ही निर्माण कार्य जारी रखा है। इसके चलते लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है और नगर में प्रशासन की कार्यशैली को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है।