उत्तर प्रदेश

गोरखपुर में खाद्य सुरक्षा टीम की बड़ी कार्रवाई: दिवाली पर मिठाइयों में हानिकारक मिलावट बरामद

दिवाली पर बाजार में चीनी की बनी मिठाइयों और गट्टों की बिक्री के दौरान मुनाफाखोर दुकानदारों ने ग्राहकों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया। गोरखपुर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने 400 किलो मिठाई और 350 किलो रंगीन खिलौनों को जब्त और नष्ट किया। मिठाइयों में टेलकम पाउडर, टीनोपाल और ब्लीचिंग पाउडर मिलाकर उन्हें चमकदार और आकर्षक बनाया जा रहा था, जो लीवर-किडनी को नुकसान पहुंचा सकते हैं और कैंसर का खतरा भी पैदा कर सकते हैं।

कार्रवाई का विवरण

खाद्य विभाग की टीम ने कोतवाली थानाक्षेत्र के माया बाजार में सोहन गुप्ता के यहां छापा मारा। जांच में पाया गया कि:

  • बताशा और चीनी के खिलौने को चमकदार बनाने के लिए टेलकम पाउडर और ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल किया जा रहा था।
  • 200-250 ग्राम तैयार बताशा, 350 किलो रंगीन खिलौने और अन्य सामग्रियों को जब्त किया गया और नष्ट किया गया।
  • इससे पहले खराब तेल में बनी 200 किलो से अधिक नमकीन भी नष्ट कराई गई थी।

टीम का नेतृत्व अपर आयुक्त खाद्य एवं औषधि, डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने किया। कार्रवाई में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी और अन्य अधिकारी भी शामिल रहे।

अधिकारियों की चेतावनी

डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि दिवाली के मौके पर तीन टीमें गठित की गई हैं और शहर व ग्रामीण इलाकों में लगातार निरीक्षण और छापेमारी जारी है। उन्होंने कहा:

“टेलकम पाउडर का प्रभाव शरीर पर पता नहीं है, लेकिन यह खाने योग्य नहीं है। मिठाइयों में सफेद और रंगीन चमक लाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। जनता को ऐसी मिठाइयों और रंगीन चीजों से बचना चाहिए।”उन्होंने टोल फ्री नंबर 1800 180 5533 साझा किया ताकि लोग मिलावट की सूचना दे सकें।

Related Articles

Back to top button