देश-विदेश

तेजस्वी के वादों पर बीजेपी का तंज, सुधांशु त्रिवेदी बोले – पढ़ाई होती तो ऐसा न कहते

बिहार में जीविका दीदियों और संविदाकर्मियों को लेकर तेजस्वी यादव के ऐलान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने तेजस्वी यादव की शिक्षा पर तंज कसते हुए कहा कि “अगर पढ़ाई पूरी होती, तो ऐसा नहीं कहते।”

तेजस्वी यादव ने हाल ही में वादा किया था कि जीविका दीदियों को स्थायी कर सरकारी कर्मचारी बनाया जाएगा और उन्हें ₹30,000 प्रतिमाह वेतन मिलेगा। इसके अलावा सभी संविदाकर्मियों को भी स्थायी करने की बात कही थी।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए त्रिवेदी ने कहा, “तेजस्वी यादव अब वो सब बातें कर रहे हैं जो उनकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा करती हैं।”

उन्होंने आरोप लगाया कि राजद शासन में महिलाओं की जान और सम्मान सुरक्षित नहीं थी, और अब तेजस्वी महिलाओं की आजीविका की बात कर रहे हैं।

10 लाख नौकरी के वादे पर भी कसा तंज
बीजेपी नेता ने तेजस्वी के पुराने वादे को याद दिलाते हुए कहा, “जब इन्होंने 10 लाख नौकरी का वादा किया था, तब भी जनता उनके मनोभाव को नहीं समझ पाई। अब समझ आ गया है कि उनका मतलब था – 10 लाख में नौकरी देंगे और नहीं हुई तो ज़मीन ले लेंगे।”

तेजस्वी यादव ने हाल ही में कहा था कि वह हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देंगे। इस पर त्रिवेदी ने कहा कि राजद नेताओं की बातों को उनके ‘मनोभाव’ के साथ समझने की जरूरत है।

बीजेपी के इस तंज से साफ है कि आगामी चुनाव से पहले बिहार में राजनीतिक बयानबाज़ी और तेज़ होने वाली है।

Related Articles

Back to top button