देश-विदेश

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव की अधिसूचना जारी, 19 जनवरी को नामांकन

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पार्टी ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत 19 जनवरी को नामांकन प्रक्रिया पूरी की जाएगी, जबकि 20 जनवरी को नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की औपचारिक घोषणा की जाएगी।


नामांकन का पूरा शेड्यूल

पार्टी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार—

  • नामांकन तिथि: 19 जनवरी
  • समय: दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक
  • परिणाम/घोषणा: 20 जनवरी

नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगर एक से अधिक उम्मीदवार मैदान में होते हैं, तो चुनाव प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। वहीं, सर्वसम्मति बनने की स्थिति में निर्विरोध अध्यक्ष का चयन किया जा सकता है।


सियासी हलचल तेज

राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही पार्टी के अंदर सियासी हलचल तेज हो गई है। संगठन स्तर पर बैठकों का दौर शुरू हो गया है और संभावित नामों को लेकर चर्चाएं तेज हैं।

Related Articles

Back to top button