उत्तर प्रदेश

अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सपा कार्यालय के बाहर लगा ‘प्रबल इंजन सरकार’ वाला पोस्टर, मचा हलचल

लखनऊ:समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के 52वें जन्मदिन पर पार्टी कार्यालय के बाहर लगे एक पोस्टर ने राजनीतिक हलचल मचा दी है। इस पोस्टर में बीजेपी की “डबल इंजन सरकार” के जवाब में “प्रबल इंजन की सरकार” का नारा दिया गया है।

अखिलेश यादव का आधिकारिक जन्मदिन 1 जुलाई को पड़ता है, लेकिन उनके करीबी लोग उनका असली जन्मदिन 23 अक्टूबर को मनाते हैं।

पोस्टर में दिखे अखिलेश यादव ‘मजबूत इंजन’ के रूप में

पोस्टर में अखिलेश यादव को एक रेल इंजन में बैठे दिखाया गया है, जिस पर लिखा है —
“समाजवादी पार्टी – एक इंजन, मजबूत इंजन।”

ट्रेन के डिब्बों पर अखिलेश सरकार की योजनाएं और उपलब्धियां दिखाई गई हैं, जैसे —
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, लखनऊ मेट्रो, समाजवादी पेंशन योजना, कन्या विद्याधन, शादी अनुदान, लैपटॉप योजना और डायल 100 सेवा।

संस्कृत श्लोक से दी गई शुभकामनाएं

पोस्टर पर अखिलेश यादव को एक संस्कृत श्लोक के ज़रिए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई हैं —

“अद्रोहः सर्वभूतेषु कर्मणा मनसा गिरा। अनुग्रहश्च दानं च, शीलमेतद् विदुर्बुधाः।।
जन्मदिवसस्य अनेकशः शुभकामनाः।”

इसका अर्थ है — जो व्यक्ति सबके प्रति दया और सहयोग की भावना रखता है, वही सच्चे अर्थों में श्रेष्ठ चरित्र वाला होता है।

पोस्टर लगाने वाले सपा नेता पहले भी रहे सुर्खियों में

यह पोस्टर सपा नेता जयराम पांडे ने लगाया है, जो संत कबीर नगर की मेंहदावल सीट से प्रत्याशी रह चुके हैं।
वे पहले भी अपने पोस्टरों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं।
साल 2022 के चुनाव से पहले उन्होंने “आ रहा हूं” स्लोगन वाला पोस्टर लगाया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

इस बार उनका “प्रबल इंजन सरकार” वाला पोस्टर एक बार फिर राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है।

Related Articles

Back to top button