उत्तर प्रदेश

लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद का नाम बदलकर ‘कबीर धाम’, ग्रामीणों ने किया स्वागत

लखीमपुर खीरी। जिले के मुस्तफाबाद गांव का नाम बदलकर ‘कबीर धाम’ करने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्ताव का ग्रामीणों ने सोमवार को स्वागत किया। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि इससे गांव में नए विकास कार्यों को गति मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने यह घोषणा गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान की। मुस्तफाबाद, टेंडुआ ग्राम पंचायत के अंतर्गत गोला तहसील में स्थित है और यह खीरी जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर, लखीमपुर-अलीगंज मार्ग पर आता है।

संत कबीर की शिक्षाओं से जुड़ा गांव
वर्षों पहले यहां स्थापित विश्व कल्याण आश्रम के कारण यह साधारण सा गांव सुर्खियों में आया था। आश्रम संत कबीर दास की शिक्षाओं के प्रचार-प्रसार का कार्य करता है।

85 वर्षीय ग्रामीण राम बिलास ने नाम बदलने के निर्णय को सही बताते हुए कहा, “आश्रम के कारण ही यहां महत्वपूर्ण लोग आने लगे, और अब हमें उम्मीद है कि गांव का नाम बदलने से विकास भी होगा।” वहीं विनोद कुमार ने कहा, “‘कबीर धाम’ नाम से गांव के विकास को नई दिशा मिलेगी।”

मुख्यमंत्री के संबोधन के दौरान मौजूद ग्रामीण रामपाल और राम किशोर ने बताया कि आश्रम की निकटता के बावजूद गांव अब तक विकास से उपेक्षित रहा।

सांसद और स्थानीय नेताओं ने किया समर्थन
बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष और गोला नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला ने घोषणा का स्वागत किया। उन्होंने कहा, “आश्रम ने मुस्तफाबाद गांव को पहचान दिलाई है और नाम परिवर्तन के साथ उसे उसका उचित सम्मान मिला है। अब ‘कबीर धाम’ नई विकास योजनाओं और परियोजनाओं के लिए ध्यान आकर्षित करेगा।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार इस बदलाव के जरिए संत कबीर से जुड़े इलाके की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान को फिर से बहाल करना चाहती है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें हैरानी हुई कि गांव का नाम मुस्तफाबाद रखा गया, जबकि वहां कोई मुस्लिम आबादी नहीं है।

Related Articles

Back to top button