सीवान रैली में योगी आदित्यनाथ ने आरजेडी और शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बिहार के रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए समर्थन रैली को संबोधित किया। यह क्षेत्र शहाबुद्दीन के गढ़ के रूप में जाना जाता है। सीएम योगी ने आरजेडी और शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि आरजेडी ने यहां जो प्रत्याशी उतारा है, वह अपने खानदानी आपराधिक पृष्ठभूमि के लिए पूरे देश में कुख्यात है।
सीएम योगी का संदेश: बिहार की गौरवशाली पहचान को बनाए रखना है
जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार की धरती ज्ञान, क्रांति और शांति की भूमि है। उन्होंने नालंदा विश्वविद्यालय, चाणक्य, डॉ. राजेंद्र प्रसाद और कर्पूरी ठाकुर का उल्लेख करते हुए कहा कि यह चुनाव उन ताकतों के खिलाफ है जिन्होंने इस गौरवशाली धरा को पहचान के संकट में डालने की कोशिश की।
सीएम ने यह भी कहा कि एनडीए सरकार ने पीएम मोदी के मार्गदर्शन में पिछले 20 साल में कई उपलब्धियां हासिल की हैं, और बिहार को गौरवशाली अतीत के साथ वर्तमान में जोड़ने का काम कर रही है।
आरजेडी पर सीधा निशाना
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “जब मैं यहां आया तो मुझे हैरानी हुई। आरजेडी ने जो प्रत्याशी दिया है, उसका खानदानी आपराधिक इतिहास पूरे देश में कुख्यात है। नाम भी देखिए, जैसे नाम वैसा काम।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एनडीए बिहार में माफिया राज को पुनर्जीवित करने वालों को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।
सीएम ने रघुनाथपुर में महिलाओं के सशक्तिकरण और ‘डबल इंजन’ सरकार की उपलब्धियों पर भी जोर दिया।
सीवान में एनडीए की स्थिति
सीवान जिले में मुस्लिम आबादी लगभग 18% है। जिले की 8 विधानसभा सीटों में 2020 में एनडीए का प्रदर्शन कमजोर रहा था, केवल 2 सीटों पर जीत मिली थी। रघुनाथपुर सीट तब आरजेडी के खाते में गई थी। इस बार आरजेडी ने दो बार के विधायक हरिशंकर यादव का टिकट काटकर ओसामा को मैदान में उतारा है।


