मोकामा में सियासी संग्राम तेज: जन सुराज समर्थक की हत्या के बाद RJD प्रत्याशी वीणा देवी की गाड़ी पर हमला

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मोकामा विधानसभा सीट एक बार फिर सियासी और आपराधिक घटनाओं के कारण सुर्खियों में आ गई है। जन सुराज पार्टी प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थन में प्रचार कर रहे दुलारचंद यादव की हत्या के बाद अब आरजेडी उम्मीदवार वीणा देवी की गाड़ी पर तोड़फोड़ की घटना सामने आई है।
बताया जा रहा है कि वीणा देवी (पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी) की गाड़ी उस समय जा रही थी जब दुलारचंद यादव के शव को बाढ़ की ओर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान कुछ लोगों ने उनके वाहन में तोड़फोड़ की। इस घटना से इलाके में तनाव बढ़ गया है।
अनंत सिंह पर हत्या का केस दर्ज
गुरुवार को हुई वारदात के बाद पुलिस ने जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। दुलारचंद यादव पर हमला उस वक्त हुआ जब वह जन सुराज प्रत्याशी के प्रचार अभियान में शामिल थे।
पटना (ग्रामीण) के एसपी के अनुसार, “प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि दुलारचंद के पैर में गोली लगी थी, लेकिन उनकी मौत वाहन से कुचलने के कारण हुई।”
जन सुराज प्रमुख उदय सिंह ने लगाया गंभीर आरोप
जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने इस घटना को “लोकतंत्र पर हमला” बताया। उन्होंने कहा —“मोकामा में हमारे उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के काफिले पर अनंत सिंह के समर्थकों ने हमला किया। दुलारचंद बीच-बचाव करने पहुंचे, तभी उन्हें गोली मारी गई और बाद में गाड़ी से कुचल दिया गया। यह हमारे लोकतांत्रिक अधिकारों पर सीधा प्रहार है।”
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि “यह वारदात उसी ‘जंगलराज’ की वापसी का संकेत है, जिससे डर दिखाकर वोट मांगे जा रहे हैं। प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है।”
वीणा देवी की गाड़ी पर हमला: सूरजभान समर्थकों ने जताया रोष
दुलारचंद की हत्या के अगले ही दिन मोकामा में आरजेडी उम्मीदवार वीणा देवी की गाड़ी पर पत्थरबाजी और तोड़फोड़ की खबर सामने आई। सूरजभान सिंह के समर्थकों ने इसे विरोधियों की साजिश बताया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया और इलाके में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है। प्रशासन का कहना है कि “दोनों पक्षों से तनाव बढ़ने न पाए, इसके लिए निगरानी बढ़ा दी गई है।”
‘हॉट सीट’ बना मोकामा
मोकामा विधानसभा सीट लंबे समय से आपराधिक और राजनीतिक प्रभाव के लिए जानी जाती रही है। यहां से अनंत सिंह कई बार विधायक रह चुके हैं। इस बार जेडीयू ने फिर से अनंत सिंह को टिकट दिया है, जबकि आरजेडी ने वीणा देवी को प्रत्याशी बनाया है।
जन सुराज पार्टी ने पीयूष प्रियदर्शी को मैदान में उतारा है, जिनके समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या ने पूरे चुनावी माहौल को गरमा दिया है।
इलाके में तनाव, सुरक्षा बढ़ाई गई
हत्या और तोड़फोड़ की घटनाओं के बाद मोकामा और बाढ़ इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक,“स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए चौकसी बढ़ा दी गई है।”
 


