एनडीए के एक करोड़ नौकरी वाले वादे पर अखिलेश यादव का तंज, जानें क्या कहा

लखनऊ बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच एनडीए द्वारा जारी किए गए संयुक्त घोषणा पत्र पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीखा हमला बोला है। एनडीए के एक करोड़ नौकरी देने के वादे पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि बीजेपी के लोग “फर्जी बातें” करने में माहिर हैं।
सपा अध्यक्ष ने कहा —“बीजेपी ने पहले दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था, अब एक करोड़ पर आ गए हैं। कहां हैं वो नौकरियां? किसान की आय दोगुनी कहां हुई? स्मार्ट सिटी का क्या हुआ?”
“बीजेपी फर्जी ज्यादा बोलती है” — अखिलेश
अखिलेश यादव ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में एनडीए के घोषणापत्र को “जुमलेबाज दस्तावेज़” करार दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी को पहले अपने पुराने वादों का हिसाब देना चाहिए।
“स्मार्ट सिटी बनाने की बात की थी, आज उसकी हालत सबको पता है। दो करोड़ नौकरी देने की बात कही थी, उसका क्या हुआ? किसान का धान नहीं खरीदा जा रहा, खाद और डीएपी गायब हैं। बीजेपी अब सिर्फ बातें बना रही है।”
समाजवादी पार्टी ने भी अखिलेश यादव का बयान सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा —
“बीजेपी के लोग फर्जी ज्यादा बोलते हैं। उन्होंने कहा स्मार्ट सिटी बनाएंगे, आज बताओ क्या हालत है? दो करोड़ नौकरियां कहां हैं? किसान की आय दोगुनी कहां है?”
‘अमेरिका के दबाव में है मोदी सरकार’ — सपा अध्यक्ष का आरोप
अखिलेश यादव ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार नीति को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि
“भारत सरकार ने अमेरिका के दबाव में टैक्सटाइल इंडस्ट्री में कॉर्न और दूध आयात का रास्ता खोल दिया है। बीजेपी को बताना चाहिए कि आखिर उसने यह फैसला क्यों लिया।”
उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति भारत के प्रधानमंत्री को ‘किलर’ कह रहे हैं।
“बीजेपी को यह बताना चाहिए कि अमेरिका के राष्ट्रपति ऐसा क्यों कह रहे हैं,” अखिलेश ने सवाल उठाया।
“बीजेपी राज में कोई भी सुरक्षित नहीं”
बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि
“बीजेपी राज में किसी की भी हत्या हो सकती है। बिहार में जो माहौल है, वह बताता है कि सरकार का नियंत्रण खत्म हो गया है।”
सरदार पटेल की जयंती पर भी साधा निशाना
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर केंद्र सरकार द्वारा आयोजित ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर भी अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरा।
“सरदार पटेल ने देश को एकजुट किया, रियासतों को खत्म किया। लेकिन बीजेपी को यह याद रखना चाहिए कि जिस संगठन (आरएसएस) से वो निकले हैं, सरदार पटेल ने उसी पर प्रतिबंध लगाया था। आज फिर उस संगठन को बैन करने की ज़रूरत है।”
अखिलेश का बिहार दौरा कल से
सपा प्रमुख 1 नवंबर से बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान शुरू करने जा रहे हैं। वह पहले चरण में कई जिलों में एनडीए और बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ सभाएं करेंगे।
 



