उत्तर प्रदेश
गोरखपुर: फास्ट फूड की दुकान में आग, सिलिंडर फटने से भोर में मची सनसनी

गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के पादरी बाजार रोड पर गुरुवार सुबह लगभग 5:30 बजे एक फास्ट फूड की दुकान में आग लग गई। शुरुआती धुआँ देखते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन आग तेजी से फैल गई। इसी बीच दुकान में रखा 5 किलोग्राम का गैस सिलिंडर तेज धमाके के साथ फट गया, जिसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी।
दुकानदार दिव्यांशु पाठक ने बताया कि उनकी कॉफी मशीन, सैंडविच मेकर और अन्य उपकरण जलकर खाक हो गए। शुरुआती अनुमान के अनुसार आग से लगभग 4 से 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।
फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गोरखपुर के अग्निशमन अधिकारी शांतनु कुमार यादव ने कहा कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। पास की दुकानों के सीसीटीवी में भी आग और धमाके की पूरी घटना कैद हो गई है।

