पीएम मोदी ने कोयंबटूर नेचुरल फार्मिंग समिट में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की अपील की

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने बताया कि वे 19 नवंबर को कोयंबटूर में आयोजित नेचुरल फार्मिंग समिट 2025 में शामिल हुए थे, जहां उन्हें किसानों और एग्री-एंटरप्रेन्योर्स की पहलों ने गहरा प्रभावित किया।
पीएम मोदी ने कहा कि प्राकृतिक खेती भारत के पारंपरिक ज्ञान और आधुनिक इकोलॉजिकल सिद्धांत का मिश्रण है, जिसमें फसल, पेड़ और जानवर जैव विविधता को बढ़ावा देने के लिए साथ रहते हैं। उन्होंने किसानों की कई सफल पहलों का जिक्र किया, जिसमें देसी चावल की किस्मों का संरक्षण, वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट्स का निर्माण और बायोफर्टिलाइज़र व बायोगैस का उत्पादन शामिल है।
पीएम मोदी ने पूरे देश के किसानों से प्राकृतिक खेती अपनाने और सतत कृषि को बढ़ावा देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास किसानों की आय बढ़ाने और पर्यावरण की रक्षा दोनों में सहायक होंगे।


