उत्तर प्रदेश

योगी आदित्यनाथ ने दिया निर्देश: ‘एसआईआर अभियान में कोई भी पात्र मतदाता न छूटे’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा पदाधिकारियों, पार्षदों और कार्यकर्ताओं से मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान में शत-प्रतिशत योगदान सुनिश्चित करने का आह्वान किया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पात्र मतदाताओं का नाम बूथ स्तर पर तैयार की जा रही सूची से किसी भी दशा में नहीं छूटना चाहिए।

मुख्यमंत्री योगी बुधवार शाम गोरखपुर एनेक्सी भवन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एसआईआर के तहत की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की और इसे तेज गति से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए।

हर बूथ पर 5–10 दिसंबर तक लगेंगे विशेष कैंप

सीएम योगी ने निर्देश दिया कि 5 से 10 दिसंबर तक प्रत्येक बूथ पर विशेष शिविर लगाकर मतदाताओं को एसआईआर फॉर्म और गणना प्रपत्र भरने में सहायता दी जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र मतदाता छूटे नहीं और मतदाता सूची पूरी तरह शुद्ध तैयार हो।

घर-घर जाकर करवाएं प्रपत्र भरना

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता बीएलओ के साथ मिलकर घर-घर जाकर एसआईआर गणना प्रपत्र भरवाएँ। इसके लिए हर बूथ पर

  • बूथ अध्यक्ष
  • बीएलए
  • बूथ समिति पदाधिकारी
  • वरिष्ठ कार्यकर्ताओं

की 10 सदस्यीय टीम बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए।

महिला मतदाताओं के लिए बनेगी विशेष टोली

सीएम योगी ने कहा कि एसआईआर अभियान में महिला मतदाताओं की सहायता के लिए भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं की विशेष टोली बनाई जाए, जो घर-घर जाकर संपर्क करे और फॉर्म भरवाने में मदद करे।

Related Articles

Back to top button