उत्तर प्रदेश

अखिलेश यादव ने लोकसभा में रामपुर और अयोध्या उपचुनाव में धांधली के आरोप लगाए

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने लोकसभा में एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) पर चर्चा के दौरान रामपुर और अयोध्या उपचुनावों में कथित धांधली का मुद्दा उठाया।

सपा प्रमुख ने कहा कि रामपुर उपचुनाव में वोटिंग के दिन पुलिस और प्रशासन इस तरह से तैनात थे कि कई वोटर अपने घरों से नहीं निकल पाए। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी पहली बार रामपुर से चुनाव जीतने में प्रशासनिक और पुलिस तंत्र की मदद मिली। अखिलेश ने बताया कि इस संबंध में सभी घटनाओं की सूचना चुनाव आयोग (ECI) को दी गई थी, लेकिन आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की।

अखिलेश यादव ने सदन में कहा, “पहले हम कांग्रेस के खिलाफ लड़ते थे, आज हमें भाजपा से मुकाबला करना पड़ रहा है। जहां से बीजेपी ने कम्यूनल माहौल बनाया, वहां से हमारी पार्टी के अवधेश प्रसाद जीते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में बीते एक साल में हुए उपचुनावों, जैसे कि अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट, में भी धांधली की शिकायतें मिली हैं। सपा प्रमुख ने चुनावी निष्पक्षता और मतदान प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

Related Articles

Back to top button