उत्तर प्रदेश

यूपी बीजेपी अध्यक्ष बदलने की अटकलें तेज, इस हफ्ते हो सकता है बड़ा ऐलान

उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के ऐलान को लेकर अटकलें चरम पर हैं। इसी बीच मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से महत्वपूर्ण मुलाकातें कीं।
11 दिसंबर, गुरुवार को भूपेंद्र चौधरी संसद भवन स्थित पीएम के चेंबर में उनकी मुलाकात के लिए पहुंचे।

पार्टी के अंदर चर्चा है कि यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष का ऐलान इसी हफ्ते किया जा सकता है। हालांकि, यह भी संभावना जताई जा रही है कि पार्टी एक बार फिर भूपेंद्र सिंह चौधरी पर ही भरोसा जताकर उन्हें ही अध्यक्ष पद पर बनाए रखे।

केशव प्रसाद मौर्य भी दिल्ली में—संकेतों से तेज हुई अटकलें

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी इन दिनों दिल्ली में मौजूद हैं। सूत्रों के मुताबिक, वे भी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से कुछ महत्वपूर्ण मुलाकातें कर सकते हैं।पिछले लगभग एक साल से भाजपा नेतृत्व यूपी अध्यक्ष बदलने की कवायद में जुटा है, लेकिन फैसला अभी तक नहीं हो पाया है।

यूपी बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव, पीयूष गोयल की जिम्मेदारी

यूपी प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की पूरी प्रक्रिया की जिम्मेदारी केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को सौंपी गई है।
सूत्रों के अनुसार—

  • पीयूष गोयल लखनऊ आएंगे
  • फिर संगठनात्मक प्रक्रिया के तहत नामांकन होगा
  • इसके बाद नए प्रदेश अध्यक्ष का औपचारिक ऐलान किया जाएगा

खबर है कि यह घोषणा 14 दिसंबर से पहले ही हो सकती है।

Related Articles

Back to top button