देश-विदेश

अमरोहा में बांग्लादेशी महिला और उसके पति गिरफ्तार, निकाह की रसीद से हुआ खुलासा

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के मंडी धनौरा क्षेत्र में पुलिस ने अवैध रूप से रह रही बांग्लादेशी महिला रीना बेगम और उसके पति राशिद अली को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को हिरासत में लेकर खुफिया विभाग ने कई घंटों तक पूछताछ की। पूछताछ के दौरान निकाह की रसीद भी बरामद की गई, जिससे दोनों के रिश्ते और भारत आने की कहानी सामने आई।

सऊदी अरब में हुआ निकाह, नेपाल बॉर्डर के रास्ते भारत में घुसपैठ

पूछताछ में दंपति ने बताया कि कुछ वर्षों पहले दोनों ने सऊदी अरब में निकाह किया था। इसके बाद अक्टूबर 2025 में नेपाल के रास्ते भारत में अवैध रूप से प्रवेश किया।महिला के खिलाफ विदेशी अधिनियम (Foreigners Act) के तहत केस दर्ज किया गया है, जबकि उसके पति राशिद पर अवैध विदेशी को शरण देने और सहायता करने का आरोप लगाया गया है।

सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय, दोनों को हिरासत में लिया

गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि हाल पता मोहल्ला कटरा, सुनहरी मस्जिद के पास रहने वाला राशिद अली दो महीने पहले एक बांग्लादेशी महिला को लेकर आया है।
इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को थाने में पूछताछ के लिए लाया और उच्चाधिकारियों के साथ ही खुफिया एजेंसी को मामला तुरंत रिपोर्ट किया।

इसके बाद IB (इंटेलिजेंस ब्यूरो) के अधिकारियों ने भी महिला और राशिद अली से पूछताछ की।

पहले गुमराह करने की कोशिश, फिर खुल गई सच्चाई

शुरुआती पूछताछ में महिला रीना बेगम ने खुद को पश्चिम बंगाल की निवासी बताकर खुफिया एजेंसी को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जांच के दौरान यह दावा झूठा साबित हुआ।

जांच में सामने आया कि:

  • महिला का वास्तविक नाम रीना बेगम है
  • वह ढाका जनपद के गाज़ीपुर की रहने वाली है
  • भारत में घुसपैठ के बाद वह फर्जी पहचान बनाकर रह रही थी

राज्य सरकार के ऑपरेशन ‘टॉर्च’ के तहत कार्रवाई तेज

प्रदेश सरकार के निर्देश पर अवैध घुसपैठियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन ‘टॉर्च’ के तहत यूपी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
अमरोहा सहित प्रदेश के कई जिलों में अवैध विदेशी नागरिकों की गिरफ्तारी और सत्यापन अभियान तेज कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button