देश-विदेश

दिल्ली: रामलीला मैदान में मल्लिकार्जुन खरगे ने BJP और चुनाव आयोग पर किया हमला

दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि वोट चोरी करने वाले “गद्दार” हैं और उन्हें सत्ता से हटाना आवश्यक है।

खरगे ने अपने निजी अनुभव का जिक्र करते हुए बताया कि उनके बेटे का हाल ही में 8 घंटे का ऑपरेशन हुआ था, लेकिन उन्होंने देश और लोकतंत्र की रक्षा को प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा, “जैसे सरहद पर जवान लड़ते हैं, वैसे ही अन्याय के खिलाफ कांग्रेस ने लड़ाई लड़ी है। मैं भी पीछे नहीं हटूंगा।”

खरगे ने BJP-RSS पर हिंदुत्व के नाम पर संविधान और गरीबों के अधिकारों को खत्म करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केवल कांग्रेस की विचारधारा ही देश को बचा सकती है।

जनसभा में उन्होंने बीजेपी नेताओं को ‘ड्रामेबाज़’ करार देते हुए कहा कि वे केवल अपने प्रोपेगेंडा पर विश्वास करते हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि “गद्दारों को हटाएँ और लोकतंत्र को बचाएँ।”

Related Articles

Back to top button