उत्तर प्रदेश

झांसी: कचहरी परिसर में भारी पुलिस बल तैनात, दीप नारायण यादव के आत्मसमर्पण को लेकर सतर्कता

झांसी। दीप नारायण यादव के संभावित आत्मसमर्पण को लेकर झांसी कचहरी परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और पूरे परिसर पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि कल दीप नारायण यादव सीजेएम कोर्ट में पेश नहीं हुए थे, जिसके चलते उनकी आत्मसमर्पण अर्जी पर सुनवाई नहीं हो सकी। कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख 20 दिसंबर तय की है।

दीप नारायण यादव के खिलाफ डकैती, रंगदारी समेत कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज है। पुलिस अब तक उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 22 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर चुकी है।

वहीं इस पूरे मामले में 19 दिसंबर को हाईकोर्ट में भी सुनवाई प्रस्तावित है, जिसे लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए कचहरी परिसर और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आगे की कार्रवाई अदालत के आदेश के अनुसार की जाएगी।

Related Articles

Back to top button