नीतीश कुमार के हिजाब विवाद पर गिरिराज सिंह का समर्थन, इल्तिजा मुफ्ती ने दिया तीखा बयान

नई दिल्ली/पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक मुस्लिम महिला का हिजाब खींचने से जुड़ा मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस मुद्दे पर जहां विपक्षी दल मुख्यमंत्री के व्यवहार पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह नीतीश कुमार के समर्थन में सामने आए हैं। गिरिराज सिंह के बयान के बाद सियासी बयानबाजी और तेज हो गई है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हिजाब से जुड़े वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने कुछ भी गलत नहीं किया। उन्होंने कहा, “अगर कोई नियुक्ति पत्र लेने जा रहा है तो क्या उसका चेहरा दिखना नहीं चाहिए? क्या यह कोई इस्लामिक देश है? नीतीश कुमार ने एक अभिभावक की भूमिका निभाई है।”
गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि पासपोर्ट बनवाते समय और एयरपोर्ट पर भी लोगों को अपना चेहरा दिखाना पड़ता है। उन्होंने कहा, “लोग पाकिस्तान और इंग्लैंड की बात करते हैं, लेकिन यह भारत है और यहां कानून का राज चलेगा। नीतीश कुमार ने सही किया।”
इल्तिजा मुफ्ती का तीखा पलटवार
गिरिराज सिंह के इस बयान पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती भड़क गईं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “इस आदमी के गंदे मुंह को साफ करने के लिए सिर्फ फिनाइल ही काम आएगा। हमारी मुस्लिम माताओं और बहनों के हिजाब और नकाब को छूने की हिम्मत मत करना। वरना मुस्लिम औरतें ऐसा सबक सिखाएंगी कि जिंदगी भर याद रखोगे।”
क्या है पूरा मामला
दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 1283 नए आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र वितरित किए थे। इसी दौरान उन्होंने मुस्लिम महिला डॉक्टर नुसरत परवीन के चेहरे से हिजाब हटाने की कोशिश की थी। उस समय मंच पर मौजूद नेता कुछ पल के लिए हैरान रह गए थे। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन तब तक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था।
देशभर में गरमाई सियासत
हिजाब विवाद को लेकर विपक्षी दल लगातार नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं। यह मामला अब केवल बिहार तक सीमित नहीं रहा, बल्कि देशभर में सियासी बहस का मुद्दा बन गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस विवाद की चर्चा भारत के अलावा पाकिस्तान, तुर्की और सऊदी अरब जैसे देशों में भी हो रही है।


