देश-विदेश

सुमैया राणा का पाकिस्तान रिपोर्टर को करारा जवाब: ‘हमारा मामला घर की है, पड़ोसी देश दखल न करे’

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हिजाब खींचने के मामले ने सियासत में हलचल मचा दी है। इसी बीच पाकिस्तान से भी इस विवाद को बढ़ावा देने की कोशिश हुई, लेकिन समाजवादी पार्टी की नेता और मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा ने पाक रिपोर्टर को करारा जवाब दिया।

पाकिस्तान रिपोर्टर को सख्त नसीहत

लाहौर के एक चैनल ने सुमैया राणा को फोन पर इंटरव्यू देने के लिए संपर्क किया। पत्रकार ने कहा कि इस मुद्दे को उठाने के लिए जस्टिस काटजू से भी बात की गई है।

सुमैया राणा ने तुरंत जवाब दिया,

“हम नहीं चाहते कि पड़ोसी मुल्क हमारे मामले में दखल दे। नजर का तीर जिगर में रहे तो अच्छा है, यह बात घर की है, घर में रहे तो अच्छा है। ये मेरी अपनी लड़ाई है, हम आपस में निपट लेंगे।”

उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस मामले में बाहरी हस्तक्षेप न हो और रिपोर्टर का प्रस्ताव ठुकरा दिया।

इंटरव्यू से साफ इंकार

रिपोर्टर ने कई बार सवाल करने की कोशिश की, लेकिन सुमैया राणा ने कहा,

“यहाँ लोगों में बहुत मोहब्बत है, यहाँ की सरकार हमारी है, यहाँ के लोग हमारे हैं। लड़ाई भी होती है, मोहब्बत भी होती है।”

इसके बाद उन्होंने इंटरव्यू देने से साफ इंकार कर दिया।

हिजाब विवाद पर सियासत तेज

बिहार में यह विवाद तब शुरू हुआ जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम के दौरान महिला मुस्लिम डॉक्टर का हिजाब हटाया

  • सुमैया राणा ने लखनऊ के कैसरबाग कोतवाली में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की।
  • उन्होंने आरोप लगाया कि एसीपी के आश्वासन के बावजूद उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई।
  • वहीं, लखनऊ पुलिस ने शांति भंग की आशंका के चलते उनके खिलाफ 10 लाख रुपये का मुचलका नोटिस भेजा।

सियासत और कानून के बीच यह मामला अब भी चर्चित बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button