राहुल गांधी के जर्मनी बयान पर बीजेपी ने किया हमला

नई दिल्ली, 23 दिसंबर 2025: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जर्मनी में दिए बयानों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन्हें निशाने पर लिया है। भाजपा महासचिव तरुण चुग ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी को विदेशी धरती पर भारत के संस्थानों, संविधान और संस्कृति के खिलाफ बोलने की आदत है। उन्होंने कहा, “उनकी आदत बन गई है कि देश के लोकतंत्र को बदनाम करो और विदेशी आकाओं की तालियां बटोरो।”
चुग ने यह भी कहा कि राहुल गांधी को चीन का गुणगान करने से पहले अपनी पार्टी और यूपीए सरकार के रिकॉर्ड पर भी ध्यान देना चाहिए।
बता दें कि राहुल गांधी सोमवार को जर्मनी की राजधानी बर्लिन में हर्टी स्कूल के कार्यक्रम ‘पॉलिटिक्स इज़ द आर्ट ऑफ़ लिसनिंग’ में मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने आरएसएस की विचारधारा, लघु एवं मध्यम उद्योग, मैन्युफ़ैक्चरिंग सेक्टर, इंटेलिजेंस और जांच एजेंसियों के कथित ग़लत इस्तेमाल, और भारत में चुनाव प्रक्रियाओं समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखी।
राहुल गांधी ने इस अवसर पर मोदी सरकार की कई नीतियों पर भी सवाल उठाए, जिसके बाद भाजपा ने उन पर विदेशी धरती पर देश की छवि को प्रभावित करने का आरोप लगाया है।


