उत्तर प्रदेश

कांग्रेस स्थापना दिवस पर ओम प्रकाश राजभर का तंज, बोले– ‘और मेहनत करें’

कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस (28 दिसंबर) के मौके पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने तंज भरे अंदाज में कांग्रेस को शुभकामनाएं दीं और साथ ही और मेहनत करने की नसीहत भी दे डाली।

राजभर ने यह बयान उत्तर प्रदेश के बलिया में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में दिया।

घोसी उपचुनाव को लेकर क्या बोले राजभर?

घोसी विधानसभा सीट पर संभावित उपचुनाव में उम्मीदवार को लेकर पूछे गए सवाल पर ओम प्रकाश राजभर ने साफ कहा कि

“एनडीए गठबंधन जो तय करेगा, वही प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा।”

उन्होंने स्पष्ट किया कि गठबंधन में किसी तरह का मतभेद नहीं है और सभी फैसले आपसी सहमति से लिए जाएंगे।

बीजेपी विधायकों की बैठक पर बोले– ‘ऑल इज वेल’

बीजेपी के ब्राह्मण विधायकों की बैठक को लेकर उठे सवालों पर राजभर ने किसी भी तरह की साजिश से इनकार किया। अपने खास अंदाज में उन्होंने कहा,

“ऑल इज वेल, पूरा प्रदेश एकदम टनाटन है, कहीं कोई दिक्कत नहीं।”

झांसी से बीजेपी विधायक रवि शर्मा की नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि

“जहां 403 लोग हैं, वहां अगर एक-आध लोग नाराज हैं तो उन्हें मना लिया जाएगा।”

मनरेगा आंदोलन पर कांग्रेस पर तंज

मनरेगा का नाम बदलने को लेकर कांग्रेस द्वारा 5 जनवरी से देशव्यापी आंदोलन के ऐलान पर ओम प्रकाश राजभर ने चुटकी लेते हुए कहा कि

“आंदोलन करने से कोई किसी को रोक नहीं सकता, लेकिन देश की जनता मोदी जी पर भरोसा कर रही है।”

उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन को जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है और इसी विश्वास के चलते तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं
राजभर ने आगे कहा,

“उत्तर प्रदेश में सिर्फ तीसरी बार नहीं, 2047 तक यही यात्रा चलती रहेगी। 2027 तक कुछ नहीं होने वाला।”

महात्मा गांधी के नाम को लेकर बयान

मनरेगा का नाम बदलने के संदर्भ में महात्मा गांधी के नाम पर पूछे गए सवाल पर राजभर ने कहा कि

“महात्मा गांधी सबके हैं। कोई उन्हें नजरअंदाज नहीं कर रहा। सरकारें अपने-अपने तरीके से काम करती हैं।”

प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना

प्रियंका गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष या प्रधानमंत्री बनाए जाने की मांग पर ओम प्रकाश राजभर ने तंज कसते हुए कहा,

“कांग्रेस में मांग उठ रही है तो स्वाभाविक है। सपने सबको देखने चाहिए।”

वहीं समाजवादी पार्टी द्वारा बीजेपी के ब्राह्मण विधायकों को सम्मान दिए जाने के सवाल पर राजभर ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा,

“पांच साल अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे, उन्होंने कितने ब्राह्मणों को सम्मान दिया, कितनों को नौकरी दी? खुद यादवों को पुलिस, लेखपाल, ग्राम सेवक और एसडीएम बनाया गया।”

सियासी बयानबाजी तेज

कांग्रेस स्थापना दिवस के मौके पर ओम प्रकाश राजभर के इन बयानों को 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है। सियासी गलियारों में इसे एनडीए की एकजुटता और विपक्ष पर दबाव बनाने की रणनीति माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button