उत्तर प्रदेश

बरेली में नर्सिंग छात्रा की जन्मदिन पार्टी पर हंगामा, हिन्दू संगठनों ने लगाया ‘लव जिहाद’ का आरोप

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक बीएससी नर्सिंग छात्रा की जन्मदिन पार्टी में शनिवार रात विवाद खड़ा हो गया। पार्टी में दूसरे समुदाय के युवकों की मौजूदगी को लेकर कुछ हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और नारेबाजी करते हुए उन्हें ‘लव जिहाद’ का आरोप लगाया।

घटना का विवरण

पुलिस के अनुसार, यह घटना प्रेमनगर इलाके के ‘द डेन कैफे एंड रेस्तरां’ में हुई, जहां छात्रा ने अपने दोस्तों के लिए जन्मदिन पार्टी रखी थी। पार्टी में कुल 10 लोग मौजूद थे—6 लड़कियां और 4 लड़के। इनमें से दो लड़के, शान और वाकिफ, मुस्लिम समुदाय के थे।

हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता कथित तौर पर कैफे में घुसकर हंगामा करने लगे। सूचना मिलने पर प्रेमनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को पूछताछ के लिए थाने ले गई।

पुलिस ने की कार्रवाई

शुरुआत में शान को हिरासत में लिया गया, जबकि वाकिफ मौके से भाग गया। बाद में पुलिस ने अभियान चलाकर उसे भी पकड़ लिया। इसके अलावा, कैफे के कर्मचारी शैलेंद्र गंगवार के खिलाफ और पार्टी में शामिल अन्य लोगों के परिजनों को भी बुलाकर पूछताछ की गई।

प्रेमनगर थाना प्रभारी राजबली ने बताया कि शांति भंग के मामले में शान, वाकिफ और कैफे कर्मचारी समेत तीन लोगों के खिलाफ चालान तैयार किया गया है। क्षेत्राधिकारी (सीओ) आशुतोष शिवम ने पुष्टि की कि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है।

Related Articles

Back to top button