देश-विदेश

‘शिक्षकों को लेकर फैलाया जा रहा भ्रम’, केजरीवाल पर दुष्प्रचार का आरोप

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों पर अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कड़ा रुख अपनाया है। केजरीवाल ने हाल ही में दिल्ली की बीजेपी सरकार पर सरकारी स्कूलों के शिक्षकों से बच्चों की पढ़ाई छोड़कर सड़कों पर आवारा कुत्तों की गिनती कराने का आदेश देने का आरोप लगाया था। अब इस बयान पर दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने पलटवार करते हुए केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की घोषणा की है।

शिक्षा मंत्री आशीष सूद का ऐलान

दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल द्वारा शिक्षकों को लेकर जानबूझकर भ्रम और फेक न्यूज फैलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने तय किया है कि इस दुष्प्रचार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

आशीष सूद ने इस दौरान एक कार्ड भी जारी किया, जिस पर अरविंद केजरीवाल की तस्वीर लगी है और उस पर “Victim Card” लिखा हुआ है।

‘विक्टिम कार्ड खेलेगी AAP’

मंत्री आशीष सूद ने कहा,
“दिल्ली के स्वघोषित बेरोजगार नेताओं पर हम ज्यादा टिप्पणी नहीं करते। लेकिन शिक्षकों को लेकर जिस तरह का फेक नैरेटिव बनाया जा रहा है, वह बेहद गंभीर है। केजरीवाल ने एक ट्वीट के जरिए कहा कि दिल्ली के शिक्षक बच्चों को पढ़ाएंगे या कुत्ते गिनेंगे। यह सरासर दुष्प्रचार है। जैसे ही एफआईआर दर्ज होगी, आम आदमी पार्टी विक्टिम कार्ड खेलना शुरू कर देगी।”

केजरीवाल के किस बयान से भड़की BJP?

दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने 30 दिसंबर को AAP नेता सौरभ भारद्वाज की एक पोस्ट को शेयर करते हुए ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था—
“दिल्ली में सरकारी स्कूलों के शिक्षक बच्चों को पढ़ाएंगे या फिर सड़कों पर कुत्ते गिनेंगे? बीजेपी की दिल्ली सरकार का ये आदेश उनकी सोच और प्राथमिकताओं को बेनकाब करता है।”

इसके साथ ही केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी के लिए शिक्षा कोई मुद्दा नहीं है और वह शिक्षकों का अपमान कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार थी, तब शिक्षकों को सम्मान दिया गया, गैर-जरूरी कामों से मुक्त रखा गया और शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई।

राजनीतिक घमासान तेज

इस बयानबाजी के बाद दिल्ली की राजनीति में घमासान तेज हो गया है। एक ओर आम आदमी पार्टी बीजेपी सरकार पर शिक्षा व्यवस्था को कमजोर करने का आरोप लगा रही है, वहीं बीजेपी ने इसे झूठा प्रचार बताते हुए कानूनी कार्रवाई की बात कह दी है। अब सबकी नजर इस बात पर है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद यह मामला किस दिशा में जाता है।

Related Articles

Back to top button