
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) और पर्यवेक्षकों के लिए बड़ी घोषणा की है। आयोग ने बीएलओ समेत मतदाता सूची तैयार करने वाले कर्मचारियों की सैलरी और प्रोत्साहन राशि को दोगुना कर दिया है। यह कदम राज्य में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है।
अब बीएलओ को मिलेंगे ₹12,000
निर्वाचन आयोग ने साफ किया है कि अब तक बीएलओ को ₹6,000 की मासिक सैलरी मिलती थी, जिसे अब दोगुना कर ₹12,000 कर दिया गया है। इसके अलावा विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य में लगे बीएलओ को पहले ₹1,000 अतिरिक्त प्रोत्साहन मिलता था, जिसे बढ़ाकर ₹2,000 कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त बिहार में शुरू हो रहे SIR कार्य के लिए ₹6,000 का विशेष प्रोत्साहन भी बीएलओ को दिया जाएगा।
पर्यवेक्षकों की भी सैलरी में बढ़ोतरी
चुनाव आयोग ने BLO पर्यवेक्षकों का वेतन ₹12,000 से बढ़ाकर ₹18,000 कर दिया है। आयोग ने माना है कि पर्यवेक्षक मतदाता सूची की गुणवत्ता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
ERO और AERO को पहली बार मिलेगा मानदेय
इतना ही नहीं, आयोग ने पहली बार निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारी (ERO) और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारी (AERO) को भी मानदेय देने का फैसला किया है। ERO को ₹25,000 और AERO को ₹30,000 की राशि दी जाएगी, जबकि अब तक इन्हें कोई मानदेय नहीं मिलता था।
आयोग का बयान
निर्वाचन आयोग ने कहा कि यह बदलाव 10 वर्षों में पहली बार हुआ है। पिछली बार 2015 में BLO के वेतन में संशोधन किया गया था। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि मतदाता सूची तैयार करने वाले सभी कर्मचारी निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव की बुनियाद हैं। ऐसे में उनके सम्मान और मेहनत का मूल्यांकन जरूरी है।