लखनऊ हाईकोर्ट परिसर में बवाल, गो-तस्करी आरोपी महिला को पकड़ने पहुंचे पुलिसकर्मी निलंबित

लखनऊ: हाईकोर्ट परिसर में उस वक्त हंगामा मच गया, जब काकोरी थाने के दो दारोगा और एक सिपाही नियमों को ताक पर रखकर गो-तस्करी के एक मामले में आरोपी महिला को पकड़ने पहुंच गए। महिला उस समय एक वकील के चैंबर में बैठी थी। पुलिस की इस कार्रवाई का अधिवक्ताओं ने कड़ा विरोध किया, जिसके बाद परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
मामला बढ़ता देख विभूतिखंड थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया। पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए पश्चिमी जोन के डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव के निर्देश पर तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
हाईकोर्ट परिसर में दबिश की कोशिश
जानकारी के मुताबिक, 14 जनवरी को काकोरी थाने में अमीनाबाद निवासी मोहम्मद वासिफ के खिलाफ गो-तस्करी के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में उसकी पत्नी अमिना खातून को भी आरोपी बनाया गया था। सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि अमिना हाईकोर्ट परिसर में अपने रिश्तेदार और अधिवक्ता गुफरान से मिलने आई है।
सूचना मिलते ही काकोरी थाने में तैनात दारोगा उस्मान खान, दारोगा लाखन सिंह और सिपाही पुष्पेंद्र सिंह हाईकोर्ट पहुंच गए। तीनों ने पर्ची बनवाकर गुफरान के चैंबर में प्रवेश किया और वहां मौजूद महिला को पकड़ने की कोशिश की।
अधिवक्ताओं के विरोध से बढ़ा विवाद
पुलिस की इस कार्रवाई को देखकर वहां मौजूद अधिवक्ता एकत्र हो गए और उन्होंने पुलिसकर्मियों का विरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते हाईकोर्ट परिसर में हंगामा मच गया। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि बिना अनुमति और तय प्रक्रिया के हाईकोर्ट परिसर में दबिश देना नियमों का उल्लंघन है।
पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुआ मुकदमा
विवाद बढ़ने पर विभूतिखंड थाने को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। इस मामले में अधिवक्ता सज्जाद हुसैन और हाईकोर्ट के निबंधक (सुरक्षा) शैलेंद्र कुमार की तहरीर पर तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ झूठी सूचना देने, धोखाधड़ी और धमकाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
निलंबन के बाद जांच जारी
हाईकोर्ट परिसर में अनुशासनहीनता और दादागीरी दिखाना तीनों पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया। डीसीपी पश्चिमी ने मामले को गंभीर मानते हुए दारोगा उस्मान खान, दारोगा लाखन सिंह और सिपाही पुष्पेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पूरे प्रकरण की विभागीय जांच जारी है।

