Uncategorized

अखिलेश यादव का बड़ा बयान: “2027 का विधानसभा चुनाव INDIA गठबंधन मिलकर लड़ेगा”

लखनऊ | समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि चुनाव INDIA गठबंधन (इंडिया अलायंस) के तहत ही लड़ा जाएगा और गठबंधन पूरी तरह से “इंटैक्ट” है।

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के बयान पर प्रतिक्रिया

लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब अखिलेश यादव से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के बयान पर सवाल पूछा गया, जिसमें मसूद ने कहा था कि “कांग्रेस को किसी बैसाखी की जरूरत नहीं”, तो अखिलेश ने इसे महत्व नहीं देते हुए जवाब दिया:

“हमें किसी पत्रकार के ट्वीट या सोशल मीडिया पर की गई बातों से कोई मतलब नहीं है। INDIA गठबंधन पूरी तरह मजबूत है। जिसे बाहर जाना है, वह जा सकता है।”

2027 में भी INDIA गठबंधन रहेगा साथ

इस दौरान जब उनसे यह पूछा गया कि क्या 2027 का विधानसभा चुनाव भी गठबंधन के तहत लड़ा जाएगा, तो अखिलेश ने साफ कहा:

“2027 का इलेक्शन INDIA गठबंधन मिलकर लड़ेगा।”

उनके इस बयान से साफ है कि सपा कांग्रेस और अन्य सहयोगी दलों के साथ आने वाले चुनाव में भी साथ रहना चाहती है, भले ही कुछ नेताओं के बयान मतभेद दिखा रहे हों।

यूपी में DM-CMO विवाद पर भी सपा का निशाना

गौरतलब है कि इन दिनों कानपुर में डीएम और सीएमओ के बीच चल रहे विवाद ने भी तूल पकड़ लिया है। समाजवादी पार्टी इस मामले में लगातार सरकार पर हमला बोल रही है और इसे “प्रशासनिक अराजकता” का उदाहरण बता रही है।

Related Articles

Back to top button