Uncategorized

इमरान मसूद विवाद मामले पर अखिलेश यादव ने क्या कहा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन को लेकर जारी सियासी चर्चाओं के बीच कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे का बयान सामने आया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यूपी में कांग्रेस पूरी गंभीरता से पंचायत चुनाव की तैयारी कर रही है और गठबंधन को लेकर किसी भी तरह की शंका नहीं होनी चाहिए।

पंचायत चुनाव के लिए हर वार्ड पर रणनीति तैयार

कांग्रेस नेता ने कहा, “पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां चल रही हैं। हर वार्ड की रणनीति की समीक्षा की जा रही है और बैठकें करके निर्णय लिए जा रहे हैं।” उनका इशारा साफ था कि पार्टी अब हर स्तर पर जमीनी मजबूती की दिशा में काम कर रही है।

इमरान मसूद पर विवाद को किया खारिज

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद द्वारा कथित गठबंधन को लेकर दिए बयान पर सफाई देते हुए अविनाश पांडे ने कहा, “इमरान मसूद ने गठबंधन पर कोई बयान नहीं दिया है। उनके ऊपर कुछ अन्य दलों के नेताओं ने टिप्पणी की थी, जो पार्टी नेतृत्व के लिए अपमानजनक थी। कांग्रेस कार्यकर्ता किसी भी प्रकार के अपमान का जवाब देना जानता है।”

‘गठबंधन है पूरी तरह अस्तित्व में’

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की गठबंधन को लेकर शंका पर प्रतिक्रिया देते हुए पांडे ने कहा, “गठबंधन पूरी तरह अस्तित्व में है। जहां ज़रूरत होगी वहां भाजपा का मुकाबला मिलकर किया जाएगा। यह सिर्फ चुनावी लड़ाई नहीं, संविधान और सामाजिक न्याय को बचाने की लड़ाई है।”

संवैधानिक संस्थाएं बन गई हैं भाजपा के फ्रंटल संगठन: पांडे

अविनाश पांडे ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, “आज भारतीय जनता पार्टी के फ्रंटल संगठन की तरह देश की संवैधानिक संस्थाएं काम कर रही हैं। जनभावनाओं का सम्मान और संविधान की रक्षा आज सबसे ज़रूरी है। देश में डिक्टेटरशिप थोपने की कोशिश हो रही है, जिसे इंडिया गठबंधन ही रोक सकता है।”

सीट बंटवारे पर अभी नहीं होगी चर्चा

2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे के सवाल पर उन्होंने साफ कहा, “जब समय आएगा, सीट शेयरिंग पर बात होगी। फिलहाल इस पर चर्चा का कोई औचित्य नहीं है।”

Related Articles

Back to top button