मेरठ: वर्दी में दारोगा ने की दुकान में चोरी, CCTV में कैद, SSP ने किया सस्पेंड

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ से पुलिस महकमे की छवि को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। शहर के हापुड़ अड्डा स्थित भगत सिंह मार्केट की एक थोक दुकान से वर्दी में तैनात एक दारोगा द्वारा चोरी किए जाने का मामला CCTV फुटेज में सामने आया है। फुटेज वायरल होने के बाद आरोपी दारोगा को SSP ने सस्पेंड कर दिया है।
CCTV में दिखा चोरी करता दारोगा
यह घटना भगत सिंह मार्केट की एक दुकान की है, जहां दुकान के बाहर कुछ थैले रखे थे। CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी—जो कि वर्दी में है—दुकान के बाहर खड़ा है और मौका मिलते ही चार थैले उठाकर चलता बनता है। चोरी करते समय वह पूरी तरह निश्चिंत नजर आता है, जैसे कोई खतरा ही न हो।
दुकानदार को ऐसे हुआ शक
दुकानदार ने शाम को जब स्टॉक का मिलान किया तो सामान कम मिला। शक होने पर दुकान में लगे CCTV कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की गई। जैसे ही फुटेज देखा गया, दुकानदार दंग रह गया। फुटेज में वर्दी पहना पुलिसकर्मी चोरी करता नजर आया।
व्यापारियों ने की शिकायत, SSP तक पहुंचा मामला
घटना सामने आने के बाद व्यापारी नाराज हो गए और एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह से मिलकर शिकायत की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू की और आरोपी को निलंबित कर दिया गया।
दारोगा की पहचान और कार्रवाई
वीडियो में दिखने वाले पुलिसकर्मी की पहचान मेरठ ट्रैफिक पुलिस में तैनात दारोगा सुमित के रूप में हुई है। SSP ने तत्काल प्रभाव से उसे सस्पेंड कर दिया है। वहीं, मामले की जांच जारी है कि उसने वाकई चोरी की थी या किसी और कारण से थैले उठाए थे।
जांच के अन्य पहलुओं पर भी नजर
पुलिस का कहना है कि जांच में यह भी देखा जा रहा है कि क्या दारोगा ने सामान का भुगतान किया था या नहीं। फिलहाल CCTV वीडियो और गवाहों के आधार पर दारोगा सुमित की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है।