देश-विदेश

IITian से IPS बनीं अंजली विश्वकर्मा विवादों में, ‘डील’ शब्द ने मचाया बवाल, जानिए उनकी पूरी कहानी

कानपुर, कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान में एक कार्यक्रम के दौरान IPS अधिकारी अंजली विश्वकर्मा और विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। विवाद की जड़ बना एक शब्द — “डील”। कार्यक्रम के दौरान ADCP अंजली ने ACP कैंट से कहा, “तुम रुको, मैं इन्हें एक कार्यक्रम के दौरान डील कर चुकी हूं।” यह बात एमएलसी अरुण पाठक को नागवार गुज़री। उन्होंने सार्वजनिक रूप से “डील” शब्द का मतलब स्पष्ट करने को कहा, जिसके बाद अंजली वहां से चली गईं।

यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर यह ‘डील’ क्या थी और एक सीनियर महिला पुलिस अधिकारी व जनप्रतिनिधि के बीच ऐसा टकराव कैसे हो गया।

कौन हैं IPS अंजली विश्वकर्मा? IITian से IPS तक का सफर

अंजली विश्वकर्मा 2021 बैच की IPS अधिकारी हैं और वर्तमान में ADCP (पूर्वी), कानपुर के पद पर कार्यरत हैं।

  • जन्म: 11 जनवरी 1993, देहरादून
  • पिता: अरुण कुमार, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री इंजीनियर
  • शिक्षा:
    • हाईस्कूल और इंटर: कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी, देहरादून (2011 में स्टेट टॉपर – 97.7%)
    • इंजीनियरिंग: IIT कानपुर से नेविगेशन इंजीनियरिंग
    • जॉब: विदेश में 48 लाख सालाना के पैकेज पर नौकरी

विदेश में नौकरी छोड़ बनाई IPS बनने की राह

IIT कानपुर से B.Tech करने के बाद अंजली ने मैक्सिको, यूके, मलेशिया, अबूधाबी जैसे देशों में काम किया। तीन साल के ग्लोबल एक्सपीरियंस के बाद उन्होंने 2018 में नौकरी छोड़ दी और UPSC की तैयारी शुरू की।

  • पहली बार में असफलता मिली
  • दूसरी बार में UPSC पास कर IPS बनीं

IIT से दोस्ती, UPSC से बनी जोड़ी

अंजली की मुलाकात IIT कानपुर में उदित पुष्कर से हुई थी। दोनों 12 साल की दोस्ती के बाद जीवनसाथी बने। खास बात यह है कि दोनों ने एक साथ UPSC पास किया और IPS बने। उदित वर्तमान में छत्तीसगढ़ कैडर में कार्यरत हैं।

कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल

अंजली की पहली पोस्टिंग झांसी में हुई थी, जहां उन्होंने एक नाबालिग लड़की के अपहरण के केस को सर्विलांस और CCTV की मदद से सुलझाया। उन्होंने लड़की को महाराष्ट्र से रेस्क्यू किया और अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचाया।

विवाद पर क्या है चर्चा?

सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर दो पक्ष बन चुके हैं। कुछ लोग IPS अंजली के प्रोफेशनलिज्म और बैकग्राउंड की सराहना कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग “डील” शब्द को लेकर स्पष्टीकरण की मांग कर रहे हैं। अभी तक इस पर कोई आधिकारिक जांच या स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है।

डील शब्द को लेकर शुरू हुआ विवाद अपनी जगह है, लेकिन अंजली विश्वकर्मा की जिंदगी की कहानी सपनों को हकीकत में बदलने की मिसाल है। IIT से IPS तक का उनका सफर लाखों युवाओं के लिए प्रेरणादायक है।

Related Articles

Back to top button