बिहार चुनाव से पहले राजद को यूपी से बड़ा समर्थन, महान दल भी आया साथ

बिहार में विधानसभा चुनाव की आधिकारिक घोषणा से पहले राजनीतिक समीकरणों में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को अब उत्तर प्रदेश की एक और पार्टी महान दल का समर्थन मिल गया है। इससे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी राजद को समर्थन देने का ऐलान किया था।
केशव देव मौर्य का ऐलान: “महान दल भी आपके साथ है”
महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व को समर्थन देने की बात कही। उन्होंने लिखा:
“तेजस्वी यादव संघर्ष करो! महान दल भी आपके साथ है।”
इस बयान को तेजस्वी यादव के उस पोस्ट के जवाब में देखा जा रहा है जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाए थे।
तेजस्वी यादव का हमला: “चुनाव आयोग बन गया है गोदी आयोग”
राजद नेता तेजस्वी यादव ने X पर लिखा:
“चुनाव आयोग अब गोदी आयोग बन गया है। बीजेपी सरकार पहले गरीबों के वोट काटेगी, फिर उनका राशन, पेंशन और आरक्षण खत्म कर मत का अधिकार भी छीन लेगी।”
“बिहार लोकतंत्र की जननी है। बिहारी गरीब जरूर हैं, लेकिन सजग, सतर्क और संघर्ष के लिए तैयार हैं।”
राजद-कांग्रेस गठबंधन के नेतृत्व में बिहार बंद, विपक्षी दलों का जोरदार हमला
राजद और कांग्रेस के नेतृत्व में बिहार में बिहार बंद का आह्वान किया गया है। विपक्ष का आरोप है कि निर्वाचन आयोग सत्तारूढ़ बीजेपी के पक्ष में काम कर रहा है। वाम दलों सहित अन्य विपक्षी पार्टियों ने भी इस बंद का समर्थन किया है।
राजद, कांग्रेस और वाम दल मिलकर आगामी चुनाव में बीजेपी और एनडीए गठबंधन को घेरने की रणनीति बना रहे हैं। अब महान दल जैसे क्षेत्रीय दलों का साथ मिलना विपक्ष की ताकत को और मजबूती देता नजर आ रहा है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी पहले कर चुके हैं समर्थन का ऐलान
कुछ दिन पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था:
“बिहार में राजद को हमारा पूरा समर्थन है।”
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक व्यक्ति ने जब अखिलेश से कहा, “अल्लाह ने चाहा तो आप…”, तो सपा प्रमुख ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “डायलॉग मत बोलिए।”