राज्य

राजनीति में वापसी की हुंकार: पूर्व सांसद डीपी यादव का बड़ा ऐलान, 2027 चुनाव की तैयारी शुरू

नई दिल्ली |पूर्व राज्यसभा सांसद डीपी यादव ने एक बार फिर राजनीति में सक्रिय वापसी के संकेत दिए हैं। दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में आयोजित “नेशनल यूनियन ऑफ बैकवर्ड क्लास” (NUBC) के कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने सामाजिक न्याय और पिछड़े वर्गों के हक की लड़ाई को नई धार देने का संकल्प लिया।

पिछड़े वर्गों के लिए बड़ा मिशन

अपने जन्मदिन के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में डीपी यादव ने कहा:

“अब वक्त आ गया है कि पिछड़े, अति पिछड़े और SC-ST वर्ग के युवाओं को उनका हक दिलाया जाए। मेरी प्राथमिकता है – रोज़गार, शिक्षा और राजनीतिक भागीदारी। हम सड़क से संसद तक संघर्ष करेंगे।”

2027 के चुनाव की तैयारी का एलान

पूर्व सांसद ने मंच से साफ कहा कि उनका संगठन 2027 के चुनावों में पूरी ताकत के साथ उतरने को तैयार है। उन्होंने कहा कि अब लड़ाई सिर्फ अधिकारों की नहीं, प्रतिनिधित्व की भी होगी।

“हम सिर्फ नारे नहीं देंगे, बल्कि राजनीतिक भागीदारी के जरिए व्यवस्था में बदलाव लाएंगे।”

कार्यक्रम में रही दिग्गजों की मौजूदगी

कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व न्यायाधीश, पूर्व ब्यूरोक्रेट, सामाजिक कार्यकर्ता और धार्मिक सेवा से जुड़े लोग भी शामिल हुए। सभी ने मिलकर पिछड़े वर्गों की आवाज़ बुलंद करने और NUBC को एक मजबूत सामाजिक-राजनीतिक मंच बनाने का संकल्प लिया।

  • डीपी यादव ने NUBC संगठन के तहत कार्यकर्ता सम्मेलन को किया संबोधित
  • 2027 चुनाव में पिछड़े वर्ग के लिए मजबूत राजनीतिक भागीदारी का एलान
  • रोजगार, शिक्षा और हक़ की लड़ाई को बताया प्राथमिक एजेंडा
  • राजनीति, समाजसेवा और न्यायपालिका से जुड़े कई दिग्गज रहे शामिल

Related Articles

Back to top button