प्रधानमंत्री मोदी की ब्रिटेन यात्रा: ऐतिहासिक FTA समझौते पर मुहर, नए युग की शुरुआत

नई दिल्ली/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय ब्रिटेन दौरे पर रवाना हो गए हैं। यह यात्रा प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के औपचारिक निमंत्रण पर हो रही है और मोदी का यह यूके का चौथा दौरा है। इस ऐतिहासिक यात्रा के दौरान भारत और ब्रिटेन के बीच बहुप्रतीक्षित मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर औपचारिक रूप से हस्ताक्षर किए जाने की पूरी संभावना है।
3 साल के इंतजार के बाद ऐतिहासिक डील
भारत-यूके FTA पर लगभग तीन वर्षों तक मंथन चला। इस समझौते की घोषणा 6 मई 2025 को दोनों प्रधानमंत्रियों की टेलीफोनिक बातचीत के बाद की गई थी। यह समझौता भारत के अब तक के सबसे व्यापक मुक्त व्यापार समझौतों में से एक है, जिसमें 26 अध्याय शामिल हैं — जैसे वस्त्र, सेवाएं, IPR, डिजिटल व्यापार, पर्यावरण, श्रम, और वित्तीय सेवाएं।
FTA के तहत:
- 90% उत्पादों पर टैरिफ कटौती
- द्विपक्षीय व्यापार में हर साल €25.5 बिलियन की बढ़ोतरी की संभावना
किन मुद्दों पर होगी चर्चा?
दोनों नेता इस यात्रा में व्यापार, प्रौद्योगिकी, रक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, जलवायु और सुरक्षा जैसे विषयों पर चर्चा करेंगे। साथ ही, भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी (CSP) की प्रगति की भी समीक्षा की जाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी और कीर स्टार्मर क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
पीएम मोदी का बयान
FTA पर सहमति के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा था:
“भारत और ब्रिटेन ने एक ऐतिहासिक और लाभकारी मुक्त व्यापार समझौता और डबल कंट्रीब्यूशन कन्वेंशन को सफलतापूर्वक संपन्न किया है। यह समझौता दोनों देशों के बीच बिजनेस, इन्वेस्टमेंट, इनोवेशन और रोजगार के नए रास्ते खोलेगा।”
लेबर सरकार और भारत के रिश्ते
4 जुलाई 2024 को हुए आम चुनावों में लेबर पार्टी ने बहुमत हासिल कर सरकार बनाई। पीएम मोदी ने नए पीएम स्टार्मर को बधाई देते हुए उन्हें भारत आने का न्योता भी दिया था।
लेबर पार्टी के घोषणापत्र में भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी और FTA को प्राथमिकता देने का वादा किया गया था।
भारत-ब्रिटेन संबंधों की नई दिशा
पिछले कुछ वर्षों में भारत और ब्रिटेन के संबंध एक मजबूत, बहुआयामी और पारस्परिक रूप से लाभकारी साझेदारी में बदल चुके हैं।2021 में दोनों देशों ने “रोडमैप 2030” के तहत व्यापक रणनीतिक सहयोग का वादा किया था।