Uncategorized

धनखड़ के इस्तीफ़े पर बोलीं अनुप्रिया पटेल: “सरकार और विपक्ष दोनों के लिए चौंकाने वाली खबर”

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के अचानक दिए गए इस्तीफ़े पर केंद्र सरकार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे न सिर्फ़ अप्रत्याशित बताया, बल्कि कहा कि इस ख़बर से सभी हैरान रह गए।

“किसी को भनक तक नहीं थी”

अनुप्रिया पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा,

“जगदीप धनखड़ का इस्तीफ़ा सरकार और विपक्ष, दोनों के लिए ही चौंकाने वाला और आश्चर्यजनक है। किसी को भी इसकी जानकारी नहीं थी। अचानक ही सभी को इसका पता चला, जबकि कल ही उन्होंने राज्यसभा की कार्यवाही को पूरी तरह संचालित किया था।”

स्वास्थ्य कारणों को बताया जायज़

धनखड़ द्वारा इस्तीफ़े की वजह में बताए गए स्वास्थ्य कारणों को लेकर पटेल ने सहमति जताई। उन्होंने कहा,

“जो कारण उन्होंने बताया है, वो सही भी प्रतीत होता है क्योंकि पूर्व में कई बार हमने देखा कि उन्हें स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हुईं। मुझे लगता है कि स्वास्थ्य के कारण ही उन्होंने यह निर्णय लिया है।”

विपक्ष ने उठाए सवाल

धनखड़ के इस्तीफ़े पर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस के कुछ नेताओं ने इसे केवल स्वास्थ्य वजह मानने से इनकार करते हुए कहा कि कहीं न कहीं इससे जुड़ी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि हो सकती है। हालांकि सरकार की ओर से अब तक यही रुख़ सामने आया है कि यह फैसला निजी और स्वास्थ्य से जुड़ा है।

Related Articles

Back to top button