बस्ती में कांवड़ यात्रा के दौरान किन्नर डांस का वीडियो वायरल, धार्मिक भावनाओं को लेकर मचा बवाल

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से सावन के पवित्र महीने में कांवड़ यात्रा के दौरान एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने श्रद्धा और आस्था के इस अनुष्ठान की मर्यादा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दुबौलिया थाना क्षेत्र के रमवापुर ऊंजी गांव से वायरल इस वीडियो में दो किन्नर डांसर्स ट्रैक्टर पर तेज़ डीजे संगीत पर नाचती दिख रही हैं, जबकि पीछे कांवड़ियों की टोली झूमती नज़र आ रही है।
अयोध्या से जल लेकर लौट रही थी कांवड़ यात्रा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कांवड़ियों की यह टोली अयोध्या की सरयू नदी से जल लेकर लौट रही थी। इस दौरान उन्होंने एक ट्रैक्टर को भव्य रूप से सजाया और उस पर किन्नर डांसर्स को बिठा दिया गया। ट्रैक्टर के पीछे चल रही कांवड़ियों की टोली मस्ती में झूमती रही।
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। कई लोगों ने इसे “आस्था का मज़ाक” बताया तो कुछ ने इसे “धार्मिक आयोजनों का बदलता स्वरूप” माना।
सोशल मीडिया पर बंटी राय
- कुछ यूज़र्स ने लिखा कि यह “कांवड़ यात्रा नहीं, सड़क पर चलता मनोरंजन शो” है।
- वहीं कुछ ने कहा, “नया दौर है, भक्ति भी अब सोशल मीडिया फ्रेंडली हो गई है।“
- एक यूज़र ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कार्रवाई की मांग की है, ताकि धार्मिक आयोजनों की गरिमा बनी रहे।
क्या कहते हैं धार्मिक संगठन?
वीडियो वायरल होने के बाद कई धार्मिक संगठनों ने नाराज़गी जताई है। उनका कहना है कि:
“कांवड़ यात्रा शिवभक्तों की श्रद्धा का विषय है, इसे इस तरह के डांस शो में बदलना अशोभनीय है।”
संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे आयोजनों पर निगरानी रखी जाए और मर्यादा भंग करने वालों पर कार्रवाई हो।
कांवड़ यात्रा की परंपरा बनाम आधुनिकता
सावन के महीने में भगवान शिव को जल अर्पित करने के लिए भक्त सैकड़ों किलोमीटर की पदयात्रा करते हैं। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में डीजे, नाच-गाना, और भव्य झांकियों का ट्रेंड कांवड़ यात्रा का हिस्सा बन गया है।
- कुछ इसे युवा पीढ़ी की नई अभिव्यक्ति मानते हैं।
- जबकि अन्य इसे आस्था के साथ खिलवाड़ और परंपरा से विचलन बता रहे हैं।