उत्तर प्रदेश

रुचि वीरा ने दी इरफान सोलंकी को जमानत की बधाई, कहा – परेशानियों का दौर अब खत्म

समाजवादी पार्टी की सांसद रुचि वीरा ने पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जमानत मिलने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले आज़म खान रिहा हुए थे और अब इरफान सोलंकी को जमानत मिलना पार्टी और समर्थकों के लिए सकारात्मक संकेत है। उन्होंने कहा कि अब मुश्किलों का समय खत्म हो रहा है और जल्द ही समाजवादी पार्टी सत्ता में वापसी करेगी।

बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए रुचि वीरा ने कहा कि भाजपा हमेशा कटु और नफरत भरी बातें करती है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक तरफ बीजेपी संविधान की दुहाई देती है और दूसरी तरफ उनके नेता कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने वाले बयान देते हैं। उन्होंने साफ कहा कि अदालत की अवमानना करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

समर्थकों की नारों से गूंज उठा माहौल

करीब 33 महीने बाद जेल से बाहर आए इरफान सोलंकी का समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। जेल के बाहर बड़ी संख्या में जुटे लोग “शेर आया, शेर आया” के नारे लगाते नजर आए। खुद सोलंकी ने भी मीडिया से कहा कि उनकी रिहाई चाहने वालों और समर्थकों की बदौलत ही संभव हुई है।

23 महीने बाद जेल से बाहर आए आज़म खान

इससे पहले 23 सितंबर 2025 को समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान 23 महीने जेल में रहने के बाद रिहा हुए थे। 2020 में रामपुर के सिविल लाइंस थाने में उनके खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ था। अक्टूबर 2023 में एक विशेष अदालत ने आज़म खान, उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आज़म को जन्म प्रमाणपत्र जालसाजी मामले में दोषी करार दिया था और सात साल की सजा सुनाई थी। बाद में फातिमा और अब्दुल्ला को जमानत मिल गई थी, लेकिन कई अन्य मामलों के कारण आज़म खान जेल में ही रहे।

Related Articles

Back to top button