राज्य

राबड़ी देवी का बड़ा हमला: सम्राट चौधरी पर लगाया गंभीर आरोप

पटना | बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। शुक्रवार को आरजेडी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने एसआईआर (विशेष गहन संशोधन) के खिलाफ बिहार विधानसभा के बाहर विपक्ष के प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए सत्तारूढ़ एनडीए सरकार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर तीखे और सनसनीखेज आरोप लगाए।

सम्राट चौधरी लड़कियों को करता था परेशान

राबड़ी देवी ने मीडिया के सामने कहा:”बचपन से देखा है सम्राट चौधरी को… वह बोरिंग रोड पर लड़कियों को परेशान करता था। गुंडागर्दी करता था।

उनके इस बयान से सियासी भूचाल आ गया है, क्योंकि सम्राट चौधरी बीजेपी के प्रमुख ओबीसी चेहरों में गिने जाते हैं।

तेजस्वी यादव की जान को खतरा – राबड़ी का दावा

राबड़ी देवी ने कहा कि पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की हत्या की चार कोशिशें हो चुकी हैं। उनका आरोप है कि:”बीजेपी और जदयू मिलकर तेजस्वी को खत्म करने की साजिश रच रहे हैं।

उन्होंने कहा कि एसआईआर के बहाने विपक्ष समर्थक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं, जिससे लोकतांत्रिक अधिकार छीने जा रहे हैं।

तेजस्वी का भी वार – ‘बिन पेंदी का लोटा’ बताया सम्राट को

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ‘X’ (ट्विटर) पर सम्राट चौधरी को आड़े हाथों लेते हुए लिखा:”बिन पेंदी के लोटे की तरह अपनी जुबान से लुढ़कने वाले उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के संस्कारी पिता ने मोदी को गाड़ने की धमकी दी थी।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि गुजरात के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने ऐसे व्यक्ति को ही उपमुख्यमंत्री बना रखा है, जो बार-बार विवादास्पद बयान देता है।

क्या है SIR विवाद?

एसआईआर यानी Special Intensive Revision को लेकर विपक्ष का आरोप है कि इसके जरिए दलित, अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्गों के वोटर लिस्ट से नाम हटाए जा रहे हैं।
जबकि निर्वाचन आयोग का कहना है कि यह एक नियमित प्रक्रिया है जो पारदर्शिता और अपडेट के लिए की जाती है।

राजनीतिक माहौल गरमाया, विधानसभा में हंगामे के आसार

विशेषज्ञों का मानना है कि राबड़ी देवी के तीखे बयान और तेजस्वी यादव के आरोप 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए बनाम महागठबंधन की लड़ाई को और उग्र बना सकते हैं।
विधान परिषद के आगामी सत्र में जोरदार हंगामे और बहस के आसार हैं।

Related Articles

Back to top button