साध्वी ऋतंभरा का बयान हुआ वायरल, लड़कियों के पहनावे और सोशल मीडिया पर भड़कीं

नई दिल्ली कथावाचक अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद जी महाराज के विवादित बयानों के बाद अब साध्वी ऋतंभरा ने भी हिंदू लड़कियों के पहनावे और सोशल मीडिया गतिविधियों पर टिप्पणी की है। साध्वी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे कह रही हैं — “शर्म आती है ये देखकर कि लड़कियां पैसा कमाने के लिए कैसे-कैसे गंदे काम करती हैं।“
क्या कहा साध्वी ऋतंभरा ने?
साध्वी ऋतंभरा ने 21 मार्च को एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान कहा:”हिंदू स्त्रियां… हे भगवान! ये देखकर शर्म आती है। पैसा कमाओगी तुम, क्या नग्न होकर पैसा कमाओगी? गंदे ठुमके लगाकर और गंदे गाने गाकर पैसा कमाओगी? मुझे समझ नहीं आता कि उनके पतियों को ये स्वीकार कैसे है? उनके पिताओं को ये स्वीकार कैसे है?“
उन्होंने आगे कहा:”घर के भीतर गंदी कमाई आती है, तो पितृ लोक में पितृ भी तड़पते हैं। मर्यादित जीवन होना चाहिए भारत की देवियों… तुम चाहो तो कर सकती हो।“
संदर्भ में दिए पौराणिक उदाहरण
साध्वी ने लड़कियों को मर्यादा में रहने की नसीहत देते हुए कयाधु और विश्रवा जैसे पौराणिक प्रसंगों का हवाला भी दिया। उन्होंने कहा:”तुम राक्षसों के घर में देवताओं को जन्म देती हो — जैसे कयाधु ने प्रह्लाद को जन्म दिया। लेकिन जब तुम मर्यादा छोड़ दो, तो विश्रवा ऋषि के घर में रावण भी जन्म ले सकता है।“
पहले भी संतों के बयान बने विवाद का कारण
इससे पहले भी:
- कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने महिलाओं के कपड़ों और मेकअप को लेकर विवादित बयान दिया था।
- प्रेमानंद जी महाराज ने भी लड़कियों को लेकर ऐसे बयान दिए, जिन पर जमकर बवाल मचा था।
अब साध्वी ऋतंभरा के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस और नाराज़गी का दौर फिर शुरू हो गया है।
सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है?
इस बयान को लेकर ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर विभाजित प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं:
- कुछ लोग साध्वी का समर्थन करते हुए महिलाओं को “भारतीय संस्कृति में रहने” की सलाह दे रहे हैं।
- वहीं, महिलाओं और युवाओं का एक बड़ा वर्ग इस बयान को ‘रेग्रेसिव’ और ‘महिलाओं की आज़ादी पर हमला’ मान रहा है।
साध्वी ऋतंभरा का यह बयान निश्चित रूप से हिंदू संतों की भाषा और सोच पर सवाल खड़े करता है। धार्मिक मंचों से इस तरह के बयानों का सिलसिला अब राजनीतिक और सामाजिक बहसों को और तेज कर सकता है।