मेरठ: होटल में लड़की की मांग पूरी न होने पर युवक ने की फायरिंग, CCTV में कैद हुआ वारदात का वीडियो

मेरठ, उत्तर प्रदेश | उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक होटल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने होटल संचालकों द्वारा उसकी अश्लील मांग पूरी न करने पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। यह पूरी घटना होटल में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
घटना मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र के वेदव्यासपुरी इलाके की है। डिवाइड रोड पर स्थित एक होटल को सुमित और अमित नामक दो युवक मिलकर चलाते हैं। शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे एक युवक होटल में पहुंचा और “एक रात के लिए लड़की” की मांग करने लगा।
होटल संचालक सुमित के मुताबिक, वे युवक की बात सुनकर हैरान रह गए। उन्होंने युवक को स्पष्ट रूप से मना कर दिया कि उनके होटल में इस तरह की गतिविधियां नहीं होतीं। मना करने पर युवक ने पहले गाली-गलौज की, फिर मौके से धमकी देकर चला गया।
रुमाल बांधकर लौटा, फिर की फायरिंग
मना करने के करीब आधे घंटे बाद, 10 बजे के आसपास, युवक मुंह पर रुमाल बांधकर दोबारा होटल पर लौटा और फायरिंग कर दी। गोली होटल के शीशे में जा लगी और काउंटर पर बैठे सुमित ने छिपकर अपनी जान बचाई।
सूचना पर टीपीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और CCTV फुटेज कब्जे में ले लिया। फुटेज की मदद से युवक की पहचान राज नामक स्थानीय निवासी के तौर पर हुई। पुलिस ने उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया और वारदात में इस्तेमाल तमंचा भी बरामद कर लिया।
पुलिस की कार्रवाई
मेरठ पुलिस ने बताया कि आरोपी राज के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शराब के नशे में था और उसका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।
टीपीनगर थाना प्रभारी ने कहा:
“यह साफ तौर पर एक आपराधिक कृत्य है। होटल संचालकों की सजगता और CCTV फुटेज से हम आरोपी तक पहुंचे। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई जारी है।”