उत्तर प्रदेश

यूपी विधानसभा सत्र से पहले मायावती का BJP-Samajwadi पार्टी पर निशाना,जानें क्या कहा

बसपा प्रमुख और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मानसून सत्र की शुरुआत से पहले समाजवादी पार्टी और भाजपा दोनों को नसीहत दी है। उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर लिखा कि सरकार और विपक्ष को राजनीतिक स्वार्थ, द्वेष और कटुता छोड़कर प्रदेश व जनहित के मुद्दों पर साथ आना चाहिए।

औपचारिकता से आगे बढ़कर हो सार्थक सत्र
मायावती ने कहा कि यूपी विधानसभा का मानसून सत्र भले ही संक्षिप्त हो, लेकिन यह केवल औपचारिकता पूर्ति न होकर जनता के लिए उपयोगी होना चाहिए। उन्होंने संसद के वर्तमान मानसून सत्र का जिक्र करते हुए कहा कि वह भी शांति से नहीं चल पा रहा, जिससे देश के ज्वलंत मुद्दों पर गंभीर चर्चा नहीं हो रही और जनता में चिंता बढ़ रही है।

अर्थव्यवस्था पर अमेरिकी टैरिफ का असर
बसपा प्रमुख ने चेतावनी दी कि अमेरिकी टैरिफ से भारतीय व्यापार और अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले संभावित नकारात्मक प्रभाव पर संसद में गंभीर चिंतन-मनन जरूरी है, क्योंकि यह देश के “अच्छे दिन” और भविष्य से जुड़ा महत्वपूर्ण मुद्दा है।

EVM और वोटर लिस्ट पर संदेह दूर करने की मांग
उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट, रिवीजन और ईवीएम से जुड़े मामलों पर देशभर में तरह-तरह की बातें हो रही हैं, इन संदेहों को जल्द से जल्द दूर किया जाना चाहिए ताकि लोकतंत्र में विश्वास बना रहे।

Related Articles

Back to top button