उत्तर प्रदेश

2047 के विजन पर सपा का पलटवार, 2027 चुनाव से पहले जारी किया ‘रीजन डॉक्यूमेंट’

उत्तर प्रदेश में 2027 विधानसभा चुनाव भले ही दो साल बाद होने वाले हों, लेकिन सियासी जंग अभी से तेज हो गई है। इस बीच, यूपी विधानमंडल का मानसून सत्र चल रहा है और 13-14 अगस्त को ‘विजन डॉक्यूमेंट 2047’ पर चर्चा हो रही है। इसी बीच समाजवादी पार्टी (सपा) ने एक बड़ा दांव खेलते हुए अपना ‘रीजन डॉक्यूमेंट’ जारी कर दिया है।


Title Page Separator Site title

सपा का बीजेपी पर हमला – ‘भविष्य नहीं, वर्तमान का हिसाब दो’

सपा ने बीजेपी पर सीधा वार करते हुए कहा कि जब मौजूदा वादे और 2027 तक के लक्ष्य पूरे नहीं हुए हैं, तो 2047 का सपना दिखाना जनता को भ्रमित करना है। पार्टी ने अपने ‘रीजन डॉक्यूमेंट’ के जरिए 47 मुद्दों पर सवाल उठाए और इसे जनता से किया गया ‘हिसाब मांगने का दस्तावेज’ बताया।

सपा के 47 सवाल – लैपटॉप से लेकर रोजगार तक

सपा के 47 बिंदुओं में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, कानून-व्यवस्था और किसान कल्याण से जुड़े मुद्दे शामिल हैं। इनमें से कुछ प्रमुख बिंदु:

  • युवाओं को लैपटॉप देने का वादा क्यों अधूरा?
  • हर घर नल से पानी कब तक मिलेगा?
  • किसानों को मुफ्त सिंचाई बिजली देने का वादा कब पूरा होगा?
  • 70 लाख रोजगार के वादे पर कितना काम हुआ?
  • 108 एंबुलेंस सेवा और स्वास्थ्य ढांचे में सुधार कब होगा?

सपा का कहना है कि भविष्य की योजनाओं से पहले मौजूदा वादों का हिसाब जनता को मिलना चाहिए

2027 के चुनाव से पहले बढ़ी सियासी गर्मी

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सपा का यह कदम बीजेपी को बैकफुट पर लाने की कोशिश है। ‘विजन 2047’ बनाम ‘रीजन 2027’ की जंग आने वाले महीनों में यूपी की सियासत में बड़ा मुद्दा बन सकती है।

Related Articles

Back to top button