देश-विदेश

103 मिनट का रिकॉर्ड तोड़ भाषण! मोदी ने 15 अगस्त पर किया न्यूक्लियर ब्लैकमेल का अंत घोषित

देश आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया। उन्होंने इस दिन को 140 करोड़ संकल्पों का पर्व बताते हुए कहा कि यह सामूहिक उपलब्धियों और एकता के उत्सव का क्षण है। पीएम मोदी ने पिछले 11 वर्षों में सबसे लंबा 103 मिनट का भाषण दिया, जिसमें कई बड़े ऐलान और संदेश शामिल थे।

ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र और सेना को सलाम

पीएम मोदी ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई आतंकी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि पूरा देश आक्रोशित था। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति है, जिसके तहत भारतीय सेना ने दुश्मनों के गढ़ में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। उन्होंने वीर जवानों को सलाम करते हुए कहा कि सेना को खुली छूट दी गई थी और उसने अद्भुत साहस दिखाया।

पाकिस्तान को करारा संदेश

प्रधानमंत्री ने स्पष्ट चेतावनी दी कि भारत अब न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा। आतंकवाद और उसे पनाह देने वालों को एक ही नजर से देखा जाएगा। उन्होंने कहा, “खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते।” सिंधु जल संधि पर बोलते हुए उन्होंने इसे अन्यायपूर्ण करार दिया और कहा कि हिंदुस्तान के हक का पानी अब देश के किसानों को ही मिलेगा।

आत्मनिर्भर भारत और अमेरिका को मैसेज

मोदी ने कहा कि गुलामी ने हमें निर्भर बना दिया था, लेकिन आज आत्मनिर्भरता ही हमारे सामर्थ्य और आजादी की कसौटी है। उन्होंने डिफेंस सेक्टर में स्वदेशी निर्माण को बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि अगर हम आत्मनिर्भर न होते, तो ऑपरेशन सिंदूर को इतनी तेजी से अंजाम नहीं दे पाते।

टेक्नोलॉजी और EV पर फोकस

पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी टेक्नोलॉजी आधारित है और भारत को इसमें अग्रणी बनना होगा। उन्होंने युवाओं से अपील की कि मेड इन इंडिया फाइटर जेट इंजन से लेकर साइबर सुरक्षा और AI तक, सब कुछ देश में ही विकसित होना चाहिए। उन्होंने EV बैटरी, सोलर पैनल और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भरता का लक्ष्य रखा।

आर्थिक राहत और जीएसटी सुधार

प्रधानमंत्री ने दिवाली पर बड़े तोहफे का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि जीएसटी में बड़े सुधार किए जाएंगे, जिससे रोजमर्रा की चीजों पर टैक्स कम होगा और सामान सस्ते होंगे।

रोजगार योजना और टास्क फोर्स

पीएम ने युवाओं के लिए प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना की शुरुआत की। 1 लाख करोड़ के पैकेज के साथ लागू इस योजना के तहत पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को 15,000 रुपये की सहायता मिलेगी। इसके अलावा, 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए नेक्स्ट जनरेशन रिफॉर्म्स टास्क फोर्स बनाने का भी ऐलान किया।

सुदर्शन चक्र मिशन और डेमोग्राफी सुरक्षा

मोदी ने रक्षा क्षेत्र में बड़े कदम की घोषणा करते हुए कहा कि भारत सुदर्शन चक्र मिशन लॉन्च करेगा, जो 2035 तक नेशनल सिक्योरिटी सिस्टम को आधुनिक बनाएगा। वहीं, घुसपैठ और जनसांख्यिकीय बदलाव से निपटने के लिए हाईपावर डेमोग्राफी मिशन शुरू किया जाएगा।

आरएसएस के 100 साल और किसानों को भरोसा

प्रधानमंत्री ने आरएसएस की 100 साल की सेवा यात्रा को सराहते हुए इसे दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ बताया। साथ ही उन्होंने किसानों, पशुपालकों और मछुआरों के हितों पर किसी भी तरह का समझौता न करने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button