यूपी विधानसभा में BJP विधायकों में भिड़ंत, अखिलेश यादव ने साधा निशाना

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार-गुरुवार की रात उस समय हंगामा मच गया, जब ‘विजन डॉक्यूमेंट 2047’ पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष के दो विधायक आपस में भिड़ गए। बीजेपी विधायकों राजेश चौधरी और सौरभ श्रीवास्तव के बीच पहले बोलने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई की नौबत आ गई।
विधानसभा में बढ़ा बवाल, हाथापाई तक पहुंची बात
जानकारी के मुताबिक, दोनों विधायक पहले स्पीच देने को लेकर आपस में भिड़ गए। बहस इतनी तीखी हो गई कि एक-दूसरे को देख लेने की धमकी तक दे डाली। स्थिति बिगड़ती देख आसपास बैठे विधायकों ने बीच-बचाव कर दोनों को शांत कराया। इस घटना से सदन में मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।
अखिलेश यादव ने BJP पर कसा तंज
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस वीडियो को एक्स (ट्विटर) पर शेयर करते हुए बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने लिखा-
“बदसलूकी और बदज़ुबानी ही भाजपा में तरक़्की की सीढ़ी है। निंदनीय!”
बीजेपी विधायक राजेश चौधरी का पलटवार
सपा प्रमुख के आरोपों पर बीजेपी विधायक राजेश चौधरी ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा-
“अखिलेश यादव जी, निंदनीय तो वह है जब आपकी पत्नी श्रीमती डिंपल यादव का एक कठमुल्ला ने अपमान किया और आप चुप रहे। अगर थोड़ी बहुत शर्म बची हो तो उस कठमुल्ले को जवाब दीजिए। महिलाओं के सम्मान में हम डिंपल जी के साथ हैं।”
विधानसभा में मौजूद थे पंकज सिंह
घटना के वक्त सदन में पंकज सिंह चेयर पर बैठे थे। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो बीजेपी के ही किसी विधायक ने रिकॉर्ड किया। विपक्ष ने इस घटना पर बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जब ये लोग विजन पर लड़ रहे हैं, तो इनका विजन क्या होगा, ये समझा जा सकता है।