उत्तर प्रदेश

दीपावली से पहले सीएम योगी का तोहफा: यूपी की महिलाओं को साल में दो बार मुफ्त गैस सिलेंडर

लखनऊ। दीपावली से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को लखनऊ के लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 1.86 करोड़ परिवारों को निशुल्क रसोई गैस सिलेंडर वितरित किए। इस दौरान सरकार की ओर से 1,500 करोड़ रुपये की सब्सिडी राशि भी लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की गई।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर घोषणा की कि प्रदेश सरकार अब हर साल दो बार—होली और दीपावली पर—महिलाओं को फ्री रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय त्योहारों को और उत्साहपूर्ण बनाने तथा महिलाओं के जीवन में सुविधा और गरिमा लाने के उद्देश्य से लिया गया है।

सीएम योगी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने देश के 11 करोड़ गरीब परिवारों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन देकर उनके जीवन में रोशनी लाई है। अब प्रदेश सरकार इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए साल में दो बार निशुल्क सिलेंडर देगी।”

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान दीपावली पर स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि लोग त्यौहारों के दौरान उपहार के रूप में अपने देश के कारीगरों और व्यापारियों द्वारा बनाए गए सामान ही खरीदें, ताकि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल सके।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “साल 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में सैफई परिवार के अलावा किसी की सुनवाई नहीं होती थी। विकास के पैसों की लूट होती थी और हर जिले में गुंडों का राज था।” उन्होंने कहा कि “पहले जो मुख्यमंत्री था, वह गुंडों के सामने नाक रगड़ता था। अब स्थिति बदल चुकी है, माफिया जेल में हैं और बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है।”

मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि यदि कोई व्यक्ति त्यौहारों के दौरान शांति भंग करने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों में प्रदेश में हर समुदाय के त्यौहार शांति और सौहार्द के माहौल में मनाए गए हैं।

सीएम योगी ने कहा, “अब उत्तर प्रदेश में दंगाइयों के आगे झुकने वाली सरकार नहीं है। यह नई यूपी है, जहां अपराधियों के लिए जेल की सलाखें तैयार हैं और जनता के लिए सुरक्षा की गारंटी है।”

Related Articles

Back to top button