SIR और वोट चोरी विवाद: INDIA गठबंधन का चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप

नई दिल्ली: बिहार में SIR (Special Summary Revision) और वोट चोरी के आरोपों को लेकर अब विपक्षी गठबंधन INDIA ने चुनाव आयोग पर सीधा हमला बोला है। रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन आरोपों को खारिज करते हुए राहुल गांधी को चुनौती दी थी कि वे या तो सात दिन के भीतर एफिडेविट दें या देश से माफी मांगें। इस बयान के बाद सोमवार को कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, टीएमसी, आरजेडी, आम आदमी पार्टी और सीपीएम ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल खड़े किए।
कांग्रेस बोली- ECI जिम्मेदारी से भाग रहा है
नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा:
“वोट देने का अधिकार सबसे महत्वपूर्ण है। कई राजनीतिक दल चुनाव आयोग से सवाल पूछ रहे हैं, जिनका जवाब नहीं दिया जा रहा। कल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जहां आयोग को स्पष्टीकरण देना था, वहां वे विपक्षी दलों पर ही हमला करने लगे।”
गौरव गोगोई ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग बिहार में हड़बड़ी में SIR क्यों करा रहा है, इस पर कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा:
“1 लाख फर्जी वोटर की बात पर चुनाव आयोग चुप है। सीसीटीवी फुटेज पर भी कोई जवाब नहीं। प्राइवेसी उल्लंघन के मुद्दे पर भी सफाई नहीं दी गई। सुप्रीम कोर्ट पहले ही कई मामलों में आयोग की दलीलों को खारिज कर चुका है।”
रामगोपाल यादव ने उठाया 2022 का मुद्दा
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि आयोग एफिडेविट की बात करता है, लेकिन 2022 में जब अखिलेश यादव ने एफिडेविट दिए थे तब क्या कार्रवाई हुई?
“2022 के चुनाव में अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को शपथ पत्र देकर बताया था कि बड़े पैमाने पर सपा समर्थकों के वोट काटे जा रहे हैं। 18 हजार मतदाताओं के एफिडेविट भी दिए गए थे। आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। मैनपुरी उपचुनाव में एक ही बिरादरी के अधिकारी तैनात कर दिए गए। इसकी शिकायत हुई लेकिन कोई सुनवाई नहीं।”
उन्होंने आगे आरोप लगाया कि यूपी में अभी से वोट कटवाने का काम शुरू हो गया है और बीएलओ की तैनाती में पक्षपात किया जा रहा है।
मनोज झा का तंज- ‘CEC की जगह बीजेपी का प्रवक्ता दिखा’
आरजेडी सांसद मनोज झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा:
“हम सब अपने ही चुनाव आयोग के खिलाफ खड़े हैं। कल आयोग ने स्पष्टीकरण देने के बजाय विपक्षी दलों की नीयत पर सवाल उठाए। चुनाव आयोग संविधान का पर्याय नहीं है। ऐसा लगा मानो सीईसी की जगह बीजेपी का प्रवक्ता बोल रहा हो।”
मनोज झा ने कहा कि प्रधानमंत्री पर सवाल उठाना देश का अपमान नहीं है और चुनाव आयोग को अपनी संवैधानिक भूमिका याद रखनी चाहिए।
INDIA गठबंधन की मांग
INDIA गठबंधन ने स्पष्ट किया कि वे चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर निगरानी रखेंगे और समय आने पर उचित कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि ECI को विपक्ष के सवालों का जवाब देना चाहिए, न कि दबाव में काम करना।